
अलीगढ़: जनपद से एक कश्मीरी छात्र पर अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। कश्मीरी युवक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र है। इस घटना को लेकर एडीएम मीनू राणा ने बताया कि कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि उनका कहना है कि कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। इस घटना के बाद छात्रों ने डीएम से मुलाकात को लेकर भी समय मांगा है।
एडीएम ने लिखित शिकायत मिलने से किया इंकार
एडीएम मीनू राणा ने कहा कि विद्यार्थियों में बहस होने के बाद कश्मीरी छात्रों ने असुरक्षा जताई है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उनके द्वारा आगे बताया गया कि फिलहाल छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक्शन लिया जा रहा है। छात्र पर जानलेवा हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है और सुरक्षा में कोई भी कमी दिखती है तो तत्परता से इसका समाधान होगा।
बाहरी लोगों ने छात्र को बनाया निशाना
आपको बता दें कि हमला के आरोप लगाने वाले कश्मीरी छात्र जिब्रान ने दावा किया है कि बाहरी लोगों के एक समूह ने उस पर हमला किया। यह हमला उस दौरान हुआ जब उसने बाहरी लोगों से परिसर से बाहर जाने को कहा। पीड़ित ने बताया कि बाहरी लोग शोर मचा रहे थे। इस पर उसने उनसे कहा कि वह लोग बाहर चले जाए। इतना सुनते ही अज्ञात लोगों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी और हमला कर दिया। इसके बाद छात्र अपनी जान बचाकर कमरे की ओर भागा। वहीं इस मामले में एडीएम ने यह भी कहा कि यूपी सरकार को इस संबंध में बताया जाएगा। एक अधिकारी की ओर से यह भी कहा गया कि छात्रों ने डीएम से मिलने को लेकर भी समय मांगा है। इसी के साथ शिकायत को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।