अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: कश्मीरी छात्रों ने लगाया हमले का आरोप, प्रशासन ने किसी भी शिकायत से किया इंकार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र पर हमले का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में प्रशासन ने किसी भी लिखित शिकायत के मिलने से इंकार किया है। मामले को लेकर पड़ताल जारी है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2022 4:13 AM IST / Updated: Dec 27 2022, 09:45 AM IST

अलीगढ़: जनपद से एक कश्मीरी छात्र पर अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। कश्मीरी युवक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र है। इस घटना को लेकर एडीएम मीनू राणा ने बताया कि कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि उनका कहना है कि कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। इस घटना के बाद छात्रों ने डीएम से मुलाकात को लेकर भी समय मांगा है। 

एडीएम ने लिखित शिकायत मिलने से किया इंकार
एडीएम मीनू राणा ने कहा कि विद्यार्थियों में बहस होने के बाद कश्मीरी छात्रों ने असुरक्षा जताई है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उनके द्वारा आगे बताया गया कि फिलहाल छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक्शन लिया जा रहा है। छात्र  पर जानलेवा हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है और सुरक्षा में कोई भी कमी दिखती है तो तत्परता से इसका समाधान होगा।

Latest Videos

बाहरी लोगों ने छात्र को बनाया निशाना 
आपको बता दें कि हमला के आरोप लगाने वाले कश्मीरी छात्र जिब्रान ने दावा किया है कि बाहरी लोगों के एक समूह ने उस पर हमला किया। यह हमला उस दौरान हुआ जब उसने बाहरी लोगों से परिसर से बाहर जाने को कहा। पीड़ित ने बताया कि बाहरी लोग शोर मचा रहे थे। इस पर उसने उनसे कहा कि वह लोग बाहर चले जाए। इतना सुनते ही अज्ञात लोगों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी और हमला कर दिया। इसके बाद छात्र अपनी जान बचाकर कमरे की ओर भागा। वहीं इस मामले में एडीएम ने यह भी कहा कि यूपी सरकार को इस संबंध में बताया जाएगा। एक अधिकारी की ओर से यह भी कहा गया कि छात्रों ने डीएम से मिलने को लेकर भी समय मांगा है। इसी के साथ शिकायत को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है। 

CM योगी ने मंत्रियों के विदेश दौरे की PM मोदी को दी रिपोर्ट, जानिए इस मुलाकात के बाद क्या होंगे सियासी मायने

Share this article
click me!

Latest Videos

भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह
Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम
CM Yogi Adityanath ने बताई सपा के PDA की नई परिभाषा #Shorts
Maharashtra Election 2024: Owaisi ने PM Modi के एक है तो सेफ है पर दिया करारा जवाब