किसान नेता राकेश टिकैत ने लगाया बड़ा आरोप, बोले सरकार मेरी हत्या कराना चाहती थी

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को मेरठ के कंकरखेड़ा मे किसान पंचायत में किसानों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को मेरठ के कंकरखेड़ा मे किसान पंचायत में किसानों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। कर्नाटक में हुआ हमला सोची समझी साजिश थी. दिल्ली में विपिन रावत जी के घर पर भी हत्या कराने की प्लानिंग थी। जहां दिल्ली पुलिस ने दूसरे गेट से हमें निकाला था।

जानिए क्या कहा राकेश टिकैत ने
मेरठ के जंगेठी गांव में शुक्रवार को BKU की पंचायत थी। इसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा,' सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है, कर्नाटक में जो मेरे ऊपर हमला हुआ है मैने हाथ आगे कर दिया। हाथ नहीं बढ़ता तो हमलावर मेरे सिर में वार करता। मेरी कोहनी में चोट लगी है। दूसरे हाथ में चोट लगी है'। कर्नाटक में हुआ हमला सोची समझी साजिश थी। दिल्ली में बिपिन रावत जी के घर पर भी हत्या कराने की प्लानिंग थी। जहां दिल्ली पुलिस ने दूसरे गेट से हमें निकाला था। 

Latest Videos

ताकत के साथ सरकार से लड़ा जाए
राकेश टिकैत ने कहा कि 'सरकार के खिलाफ एकजुटता से ही ताकत बढ़ेगी और सरकार से लड़ा जाएगा। इसके लिए तैयार रहें। लड़ाई सरकार से जारी है और आगे भी जारी रहेगी। जब तक सरकार बैठ कर बात नहीं करेगी। तब तक कोई समाधान नहीं हो सकेगा। मुख्यमंत्री भाजपा के नहीं हैं सभी पार्टी के हैं।'

आवाज उठाता रहेगा  टिकैत परिवार
टिकैत परिवार हमेशा ही मजबूती से किसानों की आवाज उठाता रहा है। आगे भी आवाज उठाई जाएगी। बाबा महेंद्र सिंह‌ टिकैत के बाद नरेश टिकैत किसानों की सेवा में आ गए। टिकैत परिवार पीछे नहीं हटेगा। प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले सिंचाई के लिए‌ बिजली निशुल्क देने का वादा किया था। लेकिन, अब नलकूपों पर मीटर लगाकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

राकेश टिकैत को स्याही से नहलाने वाला बहा चुका है इंसानी खून, इस वजह से आया था जेल से बाहर

बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर काली स्याही फेंकी, कुर्सियां तक चलीं, सामने आया वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा