राम मंदिर के लिए जानिए कितने कुंटल मिले सोना-चांदी, लॉकर भी हो गए फुल

Published : Feb 15, 2021, 10:54 AM IST
राम मंदिर के लिए जानिए कितने कुंटल मिले सोना-चांदी, लॉकर भी हो गए फुल

सार

डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा ट्रस्ट ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा को चांदी की ईंट दान की है। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने कारसेवक पुरम में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला भेंट की है। 

अयोध्या ( Uttar Pradesh) । राम मंदिर निर्माण के लिए लोग खुलकर दाम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा का कहना है कि राम लला के मंदिर निर्माण के लिए आ रही चांदी के दान को रखने के लिए जगह नहीं बची है। बैंक के लॉकर फुल हो गए हैं। इस वजह से बीच में चांदी का दान लेना बंद कर दिया गया था। समाज से निवेदन कर रहे हैं कि धातु के रूप में दान ना दें, उसको रखने के लिए हमारे पास समस्या है।

राम भक्तों ने दान किया 4 कुंटल से ज्यादा सोना-चांदी
राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक करीब 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा का चंदा एकत्र हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स् के मुताबिक रामभक्तों ने करीब 4 कुंटल से ज्यादा चांदी और सोने का दान भी किया गया है।

अम्बेडकर महासभा ट्रस्ट ने दान किया चांदी की शिला
डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा ट्रस्ट ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा को चांदी की ईंट दान की है। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने कारसेवक पुरम में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला भेंट की है।

70 दिन में पूरी हो जाएगी नींव की खुदाई
रामलला के मंदिर निर्माण पर बोलते हुए ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने कहा कि रामलला के परिसर में नींव की खुदाई का काम प्रगति पर है। 70 दिनों के अंदर नींव की खुदाई का काम पूरा हो जाएगा।  इसे दौरान उसके अंदर जो फिल्ड इंजीनियरिंग मैटेरियल है उसका कंपोजीशन सब तैयार किया जा रहा है। इसी माह के आखिरी में कार्यों की समीक्षा बैठक होगी और इसके बाद नींव की खुदाई का काम पूरा हो जाएगा। यह काम मार्च महीने के अंत से फीलिंग के लिए शुरू किया जाएगा।


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा
बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद