जानिए, यूपी में किस दल के पास हैं कितने आपराधिक छवि वाले विधायक

Published : Feb 13, 2020, 06:17 PM IST
जानिए, यूपी में किस दल के पास हैं कितने आपराधिक छवि वाले विधायक

सार

 सुप्रीम कोर्ट ने सभी राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया है कि वे अपने उन नेताओं की जानकारी वेबसाइट पर डालें, जिनके ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं। अब सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद एक बार फिर से राजनीति के आपराधीकरण की बातें होने लगी हैं।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । सुप्रीम कोर्ट ने सभी राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया है कि वे अपने उन नेताओं की जानकारी वेबसाइट पर डालें, जिनके ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं। अब सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद एक बार फिर से राजनीति के आपराधीकरण की बातें होने लगी हैं। ऐसे में हम आपको 2017 के यूपी विधानसभा के चुनाव के दौरान किस दल के कितने इस तरह के विधायक सदन पहुंचे थे, जिन्होंने 2017 में चुनाव के दौरान अपने हलफनामें में इस बात की जानकारी दी थी कि उनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि उपचुनाव के बाद इसमें आंशिक परिवर्तन हो गया। 

2017 में जीते भाजपा के 114 दागी विधायक
2017 में हुए चुनाव के मुताबिक प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने वाली बीजेपी के 312 विधायकों में से 114 पर आपराधिक मामले दर्ज पाए गए थे। इनमें से 83 विधायकों ने अपने ऊपर संगीन आपराधिक मामले दर्ज होने का खुलासा अपने हलफनामे में किया था।

2017 में विजयी हुए सपा के 14 दागी प्रत्याशी
2017 में समाजवादी पार्टी के 47 विधायक 2017 में सदन पहुंचे। इनमें से 14 ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी। इन 14 में से 11 के ऊपर संगीन मामले दर्ज हैं।

2017 में सदन पहुंचे बसपा के 5 दागी विधायक
2017 में बसपा के 19 विधायक सदन में पहुंचे। इनमें से 5 पर आपराधिक हैं, जिसमें 4 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

2017 में माननीय बने कांग्रेस के एक प्रत्याशी
2017 में कांग्रेस के 7 विधायक सदन पहुंचे। इनमें से 1 विधायक पर आपराधिक मामला दर्ज हैं, जबकि तीन निर्दलीय विधायकों पर दर्ज भी संगीन आपराधिक मामला दर्ज है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम