साली संग रेल पुल पर सेल्फी लेने गया था जीजा, अचानक हुआ कुछ ऐसा की मच गया कोहराम

कुशीनगर के खड्डा के पनियहवा रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय एक बड़ा हैदसा हो गया है। जहां पर जीजा साली के साथ सेल्फी लेते समय अचानक से आई ट्रेन, जिसमें जीजा की हुई दर्दनाक मौत

कुशीनगर:  यूपी के कुशीनगर के खड्डा के पनियहवा रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आने से जीजा की दर्दनाक मौत हो गई, ट्रेन की चपेट में आने से साली भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जीजा साली दोनों पनियहवा घूमने के लिए आए थे।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।  घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह है पूरा मामला
इस पूरे मामले मे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये पता चला है कि  जटहा बाजार के हिरनही खलवा टोला के 34 वर्षीय तसलीन सिद्दीकी रामकोला थाने की निहाल छपरा निवासी अपनी साली शबीना संग बाइक से पनियहवा गए थे। दोनों पनियहवा रेलवे पुल देखने के लिए रुके इसके बाद दोनों गंडक नदी पर बने रेलवे पुल पर सेल्फी लेने के लिए चले गए. सेल्फी लेने के चक्कर में दोनों पुल पर थोड़ी दूर अंदर चले गए. इसी बीच पनियहवा स्टेशन की ओर से ट्रेन आता देख दोनों घबरा गए। दोनों रेल ट्रैक पर भागने लगे लेकिन ट्रेन नजदीक आ गई. ट्रेन को नजदीक आता देख तस्लीम ने साली शबीना को धक्का दे दिया जिससे शबीना पुल के खंभे से चिपक गई।
जिससे उसकी जान बच गई,  लेकिन तस्लीम ट्रेन की चपेट में आने के बाद उसकी जान चली गई।

Latest Videos

पुलिस की टीम ने दी जानकारी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। खड्डा थाने के एसएचओ धनवीर सिंह ने बताया कि 'सेल्फी लेने के दौरान घटना हुई है इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की गई है। इससे पहले छितौनी बगहा सड़क सह रेल पुल पर सेल्फी लेने के दौरान 5 वर्ष में छह से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके युवा जान जोखिम में डालने से हिचक नहीं रहे हैं।

पुल पर सेल्फी लेने पर है रोक, फिर भी लोग नहीं मानते
एसआई राजेश गौतम ने बताया कि सुरक्षा व खतरे को देखते हुए पुल के अंदर जाने के साथ ही सेल्फी लेने पर रोक लगी हुई। बावजूद लोग जान खतरे में डाल कर सेल्फी लेने से बाज नहीं आते हैं। वहीं पुल की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को निगरानी का निर्देश प्राप्त है।

यूपी के 3 प्रमुख जिलों में 'डायल 112' का बताया गया फायदा, जानें कब-कब और किस कंडीशन में बुला सकते हैं '112'

सड़क किनारे मौजूद गड्ढे में कार पलटने से हुआ हादसा, ज्वाइंट बीडीओ की हुई मौत

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Holi Milan Samaroh पर Manoj Tiwari ने गाया जोरदार गाना, रंग-गुलाल के साथ झूम उठा हर कोई
Starlink Deal: PM Modi किसे करना चाहते हैं खुश...Jairam Ramesh ने कर दिया बड़ा दावा
'विपक्ष को क्यों नहीं पचते हैं मोदी', Giriraj Singh ने क्या कहा
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts