लखीमपुर: प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लखीमपुर में महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटने का वीडियो सामने आया है। महिला शिक्षामित्र की यह पिटाई प्रधानाध्यापक के द्वारा की गई है। आरोप है कि वह देर से विद्यालय पहुंची थी जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया। 

लखीमपुर: खीरी थाना क्षेत्र के महंगुखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के बीच जमकर मारपीट हुई। शिक्षामित्र को जूतों से पीटने का वीडियो इस बीच किसी के द्वारा बना लिया गया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया कि यह विवाद सीमा देवी और अजीत कुमार के बीच में हुआ। सीमा देवी स्कूल में शिक्षामित्र के तौर पर कार्यरत हैं जबकि अजीत कुमार वहां प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी अदा करते हैं। दोनों के बीच यह विवाद विद्यालय देर से आने को लेकर शुरू हुआ था। जिसके बाद देखते ही देखते मारपीट होने लगी और किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। 

बीच-बचाव के बाद हमलावर हुई महिला शिक्षामित्र
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह स्कूल पहुंचते ही प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीट दिया। इस बीच स्कूल के स्टाफ और मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया। हालांकि इसके बाद महिला शिक्षामित्र भी हमलावर हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया जा सका। इस बीच महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मामले को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से मारपीट को लेकर खीरी थाने पर तहरीर दी गई है। 

Latest Videos

प्रधानाध्यापक को किया गया निलंबित 
मामले को लेकर खीरी थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा की ओर से बताया गया कि दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। इस बीच शिक्षकों के नेता मौके पर जाकर मामले को निपटाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मामले को लेकर बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडे ने मीडिया को जानकारी दी कि मामला संज्ञान में आया है। इसके बाद आरोपित प्रधानाध्यापक अजित कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मामले को लेकर जांच भी करवाई जा रही है। जल्द ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

गाजियाबाद: सीओ पर लगा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों को बचाने का आरोप, पिता ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

सरयू में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट की करणी सेना ने ली जिम्मेदारी, कहा- आगे भी उठाएंगे ऐसे कदम

सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस

कानपुर हिंसा: बढ़ी फंडिंग के आरोपी मुख्तार बाबा की मुश्किलें, पंक्चर बनाने से करोड़पति बनने तक ऐसा रहा सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result