लखीमपुर खीरी: लोगों को बीमार बना रहा दूषित पानी, 15 दिनों में हुई 5 बच्चों की मौत

लखीमपुर खीरी में दूषित पानी पीने के चलते कई लोग बीमार हुए हैं। वहीं 15 दिनों के भीतर ही 5 बच्चों की मौत होने से लोगों में दहशत भी देखी जा रही है। मौके पर जांच टीम पहुंचकर सैंपल लेने का काम भी कर रही है। 

लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी कस्बे में शुक्रवार को बुखार और दस्त से दो बच्चों की हुई मौत के बाद लोगों में दहशत है। यहां 15 दिनों के भीतर 5 बच्चों की मौत हो चुकी है। शनिवार को एसीएमओ और सीएचसी मोहम्मदी की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और सैंपल लिए गए। 

सीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में गठित हुई टीम 
मामले को लेकर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के द्वारा बताया गया कि मोहम्मदी के मोहल्ला सरैंया में बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया थी। शुरुआती पड़ताल में बच्चों की मौत का कारण बुखार और दस्त का आना बताया जा रहा है। हालांकि एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता भी मौके पर गए और उन्होंने जांच पड़ताल की। इसके बाद लोगों को जागरुक किया गया। 

Latest Videos

बुखार और दस्त बताया गया मौत की वजह 
मामले को लेकर डॉ. मयंक मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि सरैंया निवासी ढाई वर्षीय अयात पुत्र गुड्डू, 14 माह की उमरा पुत्री नूर मोहम्मद की मौत हो गई थी। हैरान करने वाली बात है कि इससे चार दिन दिन पहले ही 4 वर्षीय अजान पुत्र उस्मान की भी मौत हुई थी। जांच के बाद इन सभी की मौत की वजह बुखार और दस्त को बताया गया। मामले में सीएचसी अधीक्षक ने जानकारी दी कि मोहल्ले में गंदगी और दूषित पेयजल की आपूर्ति के चलते ही बच्चे दस्त और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। मामले में जल निगम की ओर से पानी की जांच को लेकर कहा गया है। वहीं मौके पर एएनएम के नेतृत्व में टीमें लगाकर टीकाकरण भी कराया जा रहा है। 

अब तक 427 घरों का कराया जा चुका है सर्वे 
बच्चों की मौत के बाद अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में एंटीलार्वा का छिड़काव भी करवाया जा रहा है। घर-घर सर्वे कराने के दौरान 9 बच्चे बुखार से पीड़ित पाए गए। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने जानकारी दी कि बच्चों की मौत के बाद 12 टीमें डोर टू डोर सर्वे में लगी हुई हैं। अब तक 427 घरों को सर्वे कराया जा चुका है। इस बीच 9 बच्चे बुखार से पीड़ित मिले हैं। 

बैलून फेस्टिवल का आगाज, आसमान से देखिए काशी का नजारा

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान