जेई ने रखी डिमांड, कहा- चाहिए तबादला तो बीवी को भेजो पास, लाइनमैन ने परेशान होकर दे दी जान

लखीमपुर खीरी में एक लाइनमैन ने जेई की डिमांड से तंग आकर जान दे दी। लाइमैन अपना तबादला करवाना चाह रहा था और जेई ने इसके बदले उसके सामने घिनौनी मांग रख दी थी। आरोप है कि जेई ने कहा कि तबादला चाहते हो तो पत्नी को मेरे पास भेजो।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में एक लाइमैन ने जेई की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दे दी। जान देने से पहले लाइनमैन ने अपने एक बयान में बिजली विभाग के जेई की घिनौनी सोच को उजाकर किया। उसने बताया कि जेई उसका तबादला कराने के बदले उसकी बीवी को अपने पास भेजने की बात कहते थे, इसी से आहत होकर उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। 

यह पूरा मामला पलिया थाना अंतर्गत क्षेत्र से सामने आया। यहां कस्बे में बने बिजली उपकेंद्र के लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने जेई नागेंद्र कुमार की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया है। उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बीते 3 साल में कई बार उसका तबादला इधर-उधर किया गया। जिससे परेशान होकर लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने पलिया विद्युत उपकेंद्र में यह कदम उठाया। 

Latest Videos

आरोप है कि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी नहीं किया। लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां से गोकुल प्रसाद को लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

तबादले के लिए रखी गई थी शर्त
मृतक लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने मरने से पहले अपने बयान में बताया कि बिजली विभाग में तैनात जेई ने उसका तबादला कराने के बदले उसकी बीवी को पास भेजने की बात कही थी। इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। 

शिकायत के बाद सस्पेंड हुए जेई 
मामले की गंभीरता को देखते हुए लखीमपुर खीरी जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जेई नागेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामले में तहरीर मिलने के बाद अन्य कार्यवाही की भी बात कही गई है। 

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार