Lakhimpur Violence: किसानों को रौंदते हुए निकल गई थार जीप, कोई बोनट पर उछला-कोई जमीन पर गिरा

Published : Oct 05, 2021, 09:54 AM ISTUpdated : Oct 05, 2021, 10:23 AM IST
Lakhimpur Violence: किसानों को रौंदते हुए निकल गई थार जीप, कोई बोनट पर उछला-कोई जमीन पर गिरा

सार

कांग्रेस और AAP ने एक वीडियो शेयर किया है। यूपी कांग्रेस ने लिखा- न तो कोई किसान ‘उपद्रव’ मचा रहा था, न ही कोई किसान ‘गाड़ी’ पर पथराव कर रहा था। मंत्री का बेटा अपने बाप के आदेश का पालन कर रहा था। किसानों को बेरहमी से पीछे से कुचल रहा था। अब सब कुछ सामने है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने भी वीडियो ट्वीट किया।

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में दो दिन पहले हुई हिंसा के बाद सियासी घमासान तेज है। विपक्ष के निशाने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनू और उनका बेटा आशीष है। इस बीच, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सोमवार रात एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और लखीमपुर खीरी की घटना का बताया। ये वीडियो कई अन्य नेताओं ने भी शेयर किया है। उन्होंने आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी ना होने पर सवाल उठाया।
 
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर किसानों का पैदल जत्था चल रहा है। पीछे से एक थार जीप आती है और लोगों को रौंदते हुए निकल जाती है। टक्कर से एक बुजर्ग उछलकर बोनट पर जा गिरे और फिर जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। कुछ किसान जमीन पर गिरे और कुछ बचने के लिए हांथ-पांव मारते नजर आए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं का दावा है कि ये वीडियो लखीमपुर की घटना का है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पर किसानों पर थार जीप चढ़ाने का आरोप है। इस संबंध में आशीष के खिलाफ तिकुनिया थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

"

लखीमपुर खीरी कांड: मृतक किसान के बेटे ने सुनाई खौफनाक दास्तां, कहा-पिता को मेरी आंखों के सामने मार डाला...

प्रियंका ने पूछा- अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई...
कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट किया और लिखा- ‘लखीमपुर खीरी से बेहद परेशान करने वाले दृश्य।’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसे शेयर किया और लिखा- नरेंद्र मोदी जी,  आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ। क्यों? हालांकि पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। ना ही ये साफ हो सका कि ये जीप कौन चला रहा था? AsiaNet News ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बता दें लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसान, 3 भाजपा कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और स्थानीय पत्रकार समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी।

 

सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानों को रौंद दिया: संजय सिंह
वीडियो में देखा जा रहा है कि जीप एक पगड़ी पहने शख्स के ऊपर चढ़ गई। इसके बाद जीप ने कई और लोगों को भी टक्कर मारी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। संजय ने लिखा- क्या इसके बाद भी कुछ प्रमाण प्रमाण चाहिए? देखिए सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे रौंदकर मार दिया। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी वीडियो शेयर किया है और लिखा- यह है राज्य प्रायोजित लखीमपुर नरसंहार का सबसे दिल दहला देने वाला सबूत। सबसे दुखद वीडियो।

लखीमपुर की घटना में केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ एफआईआर
3 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे के बाद हिंसा में चार किसानों समेत 9 लोगों की जान चली गई थी। आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनू के बेटे आशीष की गाड़ी ने किसानों को रौंदा है। सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के पहरे के आगे सफल नहीं हो सके। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा समेत अन्य नेताओं को भी लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं दी गई। फिलहाल, मामले में तिकूनिया थाने की पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा, सरकार ने मरने वाले किसानों के परिवारों को 40-40 लाख रुपए मुआवजे और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। प्रशासन की सहमति के बाद शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

Lakhimpur Kheri Violence Updates: मृतकों के परिवार को 45 लाख और नौकरी, न्यायिक जांच होगी, किसानों से समझौता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर
कौन हैं काशी के संत जितेन्द्रानंद सरस्वती, क्यों कहा बेडरूम में बनाए गए हैं जज