लखीमपुर खीरी केस: मेरठ में खौफनाक साजिश, प्रदर्शन की आड़ में सपाइयों ने पुलिस पर फेंका पेट्रोल-6 जख्मी

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर मेरठ में सपा नेताओं ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय और कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया था। पुतला फूंकने को लेकर पुलिस से झड़प हुई। इसी दौरान एएसपी समेत कई पुलिसवालों पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया, जिसमें 6 पुलिसवाले जख्मी हो गए। फिलहाल, पुलिस आंदोलन को हिंसा की शक्ल देने वालों की तलाश में है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2021 2:27 AM IST / Updated: Oct 05 2021, 10:22 AM IST

मेरठ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में लखीमपुर खीरी की घटना की आड़ में खतरनाक साजिश रची गई। समय रहते पुलिस ने हालात संभाल लिए, वर्ना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस का दावा है कि आंदोलन की आड़ में पुलिसवालों पर पेट्रोल फेंका गया। इसमें करीब 6 पुलिस वाले जख्मी हो गए। मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारी सपा नेताओं पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

दरअसल, लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन किए गए। मेरठ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की आड़ में कई पुलिसवालों पर पेट्रोल डाल दिया। एएसपी सूरज राय समेत 6 पुलिसवाले पेट्रोल हमले में जख्मी हो गए। इसके अलावा, पूतला फूंकते वक्त सपा कार्यकर्ताओं से झड़प भी हो गई। तीन पुलिस वालों ने अब तक मेडिकल परीक्षण करा लिया। पुलिस का दावा है कि सपा कार्यकर्ता के कब्जे से पेट्रोल की बोतलें और ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुए हैं। हंगामे और उपद्रव के दौरान भी कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

Lakhimpur Kheri Violence Updates: मृतकों के परिवार को 45 लाख और नौकरी, न्यायिक जांच होगी, किसानों से समझौता

पुलिसवालों को जलाने वालों की पहचान की जा रही : एसपी
फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कैमरे की फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की और अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा हमला करने वालों की वीडियो फुटेज निकलवाई जा रही है, उन पर  गंभीर धाराओं में भी केस दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि हंगामा और आंदोलन करने वाले दर्जनों लोगों को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भिजवाया गया था, लेकिन मजिस्ट्रेट के आदेश पर फिलहाल उन्हें छोड़ दिया गया है।

BJP सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा, CM योगी से कहा- किसानों के साथ अन्याय और ज्यादती ना हो, CBI जांच भी कराओ

लखीमपुर खीरी हिंसा: जगह-जगह रोके जा रहे नेता, घरों के बाहर पुलिस का पहरा, छत्तीसगढ़ के सीएम बोले- तानाशाही?

Share this article
click me!