लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप आए वृंदावन, इस खास चीज को खरीदने खुद ही पहुंच गए दुकान 

लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने एक दुकान पर जाकर भगवान शालीग्राम की मूर्ति और उनके श्रृंगार का पूरा सामान लिया। वह धार्मिय यात्रा पर वृंदावन पहुंचे हुए हैं। 

मथुरा: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव ब्रज की यात्रा पर आए हुए हैं। वह अक्सर बांसुरी बजाते तो कभी ब्रजवासी के रूप में माथे पर चंदन लगाए दिखाए पड़ते हैं। उन्होंने पहले भी कुर्ता पैजामा पहने वृंदावन की गलियों की फोटो को साझा की है। हालांकि इस बार वह वृंदावन की एक दुकान में खरीददारी करने दिखाई पड़े। तेज प्रताप यादव ने मूर्ति की दुकान पर पहुंचकर यह खरीददारी की। उन्होंने दुकान से भगवान शालिग्राम की मूर्ति खरीदने के साथ ही श्रृंगार का सामान भी लिया।

कुंभ मेला स्मारिका की गई भेंट

Latest Videos

वहीं तेज प्रताप के वहां आने को लेकर दुकानदार ने बातचीत की। दुकानदार की ओर से बताया गया कि ब्रज की परंपरा के बारे में जानकारी देने के साथ ही ब्रज में होने वाले वैष्णव के बारे में भी उन्हें अवगत करवाया गया। इसी के साथ कुंभ मेला स्मारिका उन्हें भेंट की गई। इस स्मारिका में बीते वर्ष आयोजित वृंदावन वैष्णव कुंभ मेला, बृज की भत्ति, अध्यात्म, वृंदावन धाम दर्शन, वृंदावन कुंभ की परंपरा का अवलोकन मिलता है। इसी के साथ इसमें शाश्वत प्रेम का वर्णन भी किया गया है। 

धार्मिक यात्रा पर वृंदावन आए हैं तेज प्रताप

बताया गया कि कुंभ मेला स्मारिका पाने के बाद तेज प्रताप काफी ज्यादा खुश दिखाई पड़े। उन्होंने कुछ देर तक वहीं उस स्मारिका को पढ़ा भी। तेज प्रताप यादव धार्मिक यात्रा पर वृंदावन आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा ही ब्रज से विशेष लगाव रहा है। इसी के चलते वह ब्रज आते रहते हैं। इससे पहले भी वह कई बार वृंदावन आ चुके हैं। उनकी भगवान के प्रति आस्था किसी से भी छिपी हुई नहीं है। इसी बीच वह एक बार फिर यहां वृंदावन धाम आए हुए हैं। 

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव