
गोरखपुर (Uttar Pradesh) । एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने वीडियो कॉल करके परिजनों को अपनी परेशानी बताई। अभी वीडियो कॉल में बात करते हुए परिवार के लोग उसे समझा ही रहे थे कि उसने फांसी लगा ली। यह सब उसने वीडियो कॉल करने के दौरान किया। इधर घर पर मौजूद परिवार के लोग वीडियो कॉल में खौफनाक घटना देखकर तड़प उठे, उधर कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई, जबकि लाइव मौत देख रहे परिवार के लोग कुछ नहीं कर पाए। दरअसल युवक ने सउदी अरब में था, जबकि परिवार के लोग पिपरौली कस्बा (गोरखपुर) में थे।
यह है पूरा मामला
पिपरौली कस्बा निवासी तफसीर आलम (27) की मई 2019 में शादी हुई थी। सात माह पहले सऊदी अरब के रियाद शहर में नौकरी करने गया था। सोमवार की शाम उसने वीडियो कॉल किया और घरवालों से बातचीत करने लगा। इसी दौरान उसने परेशान होने की बात बताकर खुदकुशी कर ली। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
सदमें में है पूरा परिवार
मृतक के इस आत्मघाती कदम से परिवार सदमे में है। घर के लोगों ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से अवसाद ग्रसित हो गया था। इस घटना के संदर्भ में चौकी प्रभारी पीपरोली धर्मवीर सिंह से पूछने पर उन्होंने घटना की पुष्टि की। लाइव सुसाइड से परिवार वाले सदमे में हैं और पुलिस से शव को मंगाने की गुहार लगाई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।