मौत का लाइव वीडियो, कॉल पर घरवाले देखते रह गए, बेटे ने लगा ली फांसी

मृतक के इस आत्मघाती कदम से परिवार सदमे में है। घर के लोगों ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से अवसाद ग्रसित हो गया था। इस घटना के संदर्भ में चौकी प्रभारी पीपरोली धर्मवीर सिंह से पूछने पर उन्होंने घटना की पुष्टि की। लाइव सुसाइड से परिवार वाले सदमे में हैं और पुलिस से शव को मंगाने की गुहार लगाई है।

Ankur Shukla | Published : Apr 7, 2020 3:46 PM IST

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने वीडियो कॉल करके परिजनों को अपनी परेशानी बताई। अभी वीडियो कॉल में बात करते हुए परिवार के लोग उसे समझा ही रहे थे कि उसने फांसी लगा ली। यह सब उसने वीडियो कॉल करने के दौरान किया। इधर घर पर मौजूद परिवार के लोग वीडियो कॉल में खौफनाक घटना देखकर तड़प उठे, उधर कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई, जबकि लाइव मौत देख रहे परिवार के लोग कुछ नहीं कर पाए। दरअसल युवक ने सउदी अरब में था, जबकि परिवार के लोग पिपरौली कस्बा (गोरखपुर) में थे। 

यह है पूरा मामला
पिपरौली कस्बा निवासी तफसीर आलम (27) की मई 2019 में शादी हुई थी। सात माह पहले सऊदी अरब के रियाद शहर में नौकरी करने गया था। सोमवार की शाम उसने वीडियो कॉल किया और घरवालों से बातचीत करने लगा। इसी दौरान उसने परेशान होने की बात बताकर खुदकुशी कर ली। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

Latest Videos

सदमें में है पूरा परिवार
मृतक के इस आत्मघाती कदम से परिवार सदमे में है। घर के लोगों ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से अवसाद ग्रसित हो गया था। इस घटना के संदर्भ में चौकी प्रभारी पीपरोली धर्मवीर सिंह से पूछने पर उन्होंने घटना की पुष्टि की। लाइव सुसाइड से परिवार वाले सदमे में हैं और पुलिस से शव को मंगाने की गुहार लगाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?