गैंगरेप के बाद LLB की छात्रा ने दुप्पटे का फंदा बना लगाई फांसी, इस वजह से थी परेशान

Published : Jan 08, 2020, 12:11 PM IST
गैंगरेप के बाद LLB की छात्रा ने दुप्पटे का फंदा बना लगाई फांसी, इस वजह से थी परेशान

सार

यूपी के बाराबंकी में एक गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, एलएलबी की छात्रा ने एक लेखपाल समेत दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। आरोप है कि पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।

बाराबंकी (Uttar Pradesh). यूपी के बाराबंकी में एक गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, एलएलबी की छात्रा ने एक लेखपाल समेत दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। आरोप है कि पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला
22 साल की एलएलबी की छात्रा जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अपने मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने बताया, बुधवार सुबह छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं निकली थी। काफी आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में जाकर देखा तो उसने दुप्पटे से फंदा बना फांसी लगा ली थी। जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने 2 सितंबर 2019 को एक लेखपाल और अन्य व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया था, लेकिन उसके बाद से पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिस वजह से छात्रा काफी परेशान थी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

कुछ दिन पहले रेप पीड़िता ने खुद को लगा ली थी आग 
बता दें, दिसंबर 2019 में उन्नाव में 23 साल की रेप पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से एसपी कार्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पीड़िता का आरोप था कि एक शख्स ने उससे शादी का वादा कर उसके साथ रेप किया। रेप का केस दर्ज किया गया, लेकिन आरोपी को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी जिला कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की पेशी, सुरक्षा के बीच छावनी में बदला कचहरी परिसर
नोटिस दिखाया, मोबाइल छीने और ले गए लाखों, फर्जी CBI बनकर घर में घुसे बदमाश