यूपी के बाराबंकी में एक गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, एलएलबी की छात्रा ने एक लेखपाल समेत दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। आरोप है कि पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।
बाराबंकी (Uttar Pradesh). यूपी के बाराबंकी में एक गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, एलएलबी की छात्रा ने एक लेखपाल समेत दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। आरोप है कि पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।
क्या है पूरा मामला
22 साल की एलएलबी की छात्रा जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अपने मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने बताया, बुधवार सुबह छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं निकली थी। काफी आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में जाकर देखा तो उसने दुप्पटे से फंदा बना फांसी लगा ली थी। जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने 2 सितंबर 2019 को एक लेखपाल और अन्य व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया था, लेकिन उसके बाद से पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिस वजह से छात्रा काफी परेशान थी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
कुछ दिन पहले रेप पीड़िता ने खुद को लगा ली थी आग
बता दें, दिसंबर 2019 में उन्नाव में 23 साल की रेप पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से एसपी कार्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पीड़िता का आरोप था कि एक शख्स ने उससे शादी का वादा कर उसके साथ रेप किया। रेप का केस दर्ज किया गया, लेकिन आरोपी को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई।