लोकसभा उपचुनाव: आजमगढ़ में नामांकन के लिए पहुंचे धर्मेंद्र यादव और निरहुआ, कलेक्ट्रेट परिसर में दिखी गहमागहमी

आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा और भाजपा प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल देखा गया। पार्टी के कई नेता भी वहां पर मौजूद रहें। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2022 8:09 AM IST / Updated: Jun 06 2022, 02:15 PM IST

आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी का माहौल देखा गया। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंच गए थे। नामांकन के दौरान धर्मेंद्र यादव के साथ समर्थकों के अलावा गोपालपुर विधायक नफीस अहमद और विधायक दुर्गा प्रसाद यादव भी मौजूद रहें। निरहुआ के नामांकन के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी वहां पर पहुंचे हुए थे। 

समर्थकों के साथ पहुंचकर धर्मेंद्र यादव ने किया नामांकन
गौरतलब है कि नामांकन के आखिरी मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई। प्रत्याशी घोषित होने के बाद धर्मेंद्र यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से आजमगढ़ पहुंचे। यहां कार्यकर्ता पहले से ही उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने जमकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। वहीं बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली ने पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। 

Latest Videos

2019 में चुनाव हार गए थे निरहुआ 
ज्ञात हो कि धर्मेंद्र यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भतीजे हैं और वह दो बार बदायूं से सांसद रह चुके हैं। उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बीजेपी की ओर से उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया गया है। 2019 में भी निरहुआ को यहां से चुनाव में उतारा गया था हालांकि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। 
आपको बता दें कि करहल से अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट खाली हुई है। यहां उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम में सपा को काफी मंथन करना पड़ा। मंथन के बाद ही धर्मेंद्र यादव के नाम पर मुहर लगी। यहां 23 जून को मतदान होगा और 26 जून को लोकसभा उपचुनाव के नतीजे सभी के सामने होंगे। 

उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतारेगी प्रत्याशी 
कांग्रेस की ओर से साफ कर दिया गया है कि दोनों ही सीटों पर कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा। कांग्रेस रामपुर और आजमगढ़ दोनों ही सीटों पर लोकसभा उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। ज्ञात हो कि पहले लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस यहां से प्रत्याशी उतारेगी। हालांकि नामांकन के अंतिम दिवस भी प्रत्याशी का ऐलान न होने पर यह साफ हो गया कि पार्टी यहां से कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। 

जानिए कौन हैं एकता कौशिक? अखिलेश और आजम के साथ फोटो में दिखते ही चर्चाओं में छाईं

लोकसभा उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव होंगे आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी, आज दाखिल करेंगे नामांकन

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल