
फिरोज़बाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा घर के दरवाजे पर बैठी थी। तभी पड़ोस में रहने वाले तीन लड़के उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है।
क्या कहा पीड़ित के परिजनों ने
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि 'देर रात जब उनकी बेटी घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई, लड़की की सहेली ने उन्हें बताया कि पड़ोस में रहने वाले तीन लड़के उससे अपने घर ले गए है। उसके बाद देखा गया कि लड़की उसी घर के पास मिली,लेकिन लड़की की हालत बहुत खराब थी। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहां पता चला कि छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है।'
पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़िता ने पुलिस और परिजनों को बताया कि पड़ोस में रहने वाले दो लड़कों ने उसके साथ रेप किया है। पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया है कि जिन लड़को ने इस घटना को अंजाम दिया है वो भी नाबालिग है।
जानिए क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने
पुलिस अधीक्षक (शहर) मुकेश कुमार मिश्र ने बताया है कि 'तीनों आरोपियों की उम्र 14 से 16 साल के बीच है।' फिलहाल सभी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। थाना दक्षिण इंचार्ज बैजनाथ सिंह का कहना है कि बालिका का बयान दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।
फिरोजाबाद में निकाह के 15 दिन बाद पत्नी को पीटकर बाहर निकाला, पति दे रहा तीन तलाक की धमकी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।