श्रीकृष्ण जन्मभूमि: मंदिर की चोटी पर लगे लाउडस्पीकर से नहीं सुनाई देगी आरती, परिसर के अंदर ही गूंजेंगे भजन

लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवाद के बीच मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर से अच्छी पहल की गई है। यहां मंदिर की चोटी पर लगा लाउडस्पीकर नहीं बजा। इसी के साथ मंदिर में भी भजनों की आवाज बाहर नहीं जा रही। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 8:10 AM IST

मथुरा: धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर छिड़े विवाद के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि से अच्छी पहल सामने आई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर की चोटी पर अब लाउडस्पीकर की आवाज लोगों को सुनाई नहीं देगी। बुधवार को उसे बंद कर दिया गया। पूर्व में मंदिर की मंगला आरती के समय लाउडस्पीकर बजता था। 

भजनों की आवाज हुई धीमी
इसी के साथ जन्मभूमि परिसर के अंदर बजने वाले भजनों की आवाज को भी धीमा कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे आवाज परिसर के बाहर न जाने पाए। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई की सीएम योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया है जिसके बाद यह बदलाव किया गया है। संस्थान के पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद बुधवार को मंदिर की चोटी पर लगा लाउडस्पीकर नहीं बजाया गया। 

सीएम ने दिया निर्देश 
ज्ञात हो कि लाउडस्पीकर को लेकर विवाद लगातार जारी है। इसी बीच सीएम योगी ने उसके लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम की ओर से कहा गया कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार ही उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आवाज परिसर के बाहर न जाए। 
गौरतलब है कि रमजान का महीना चल रहा है। ईद के दिन ही अक्षय तृतीया का भी होना संभावित माना जा रहा है। इसको देखते हुए ही दिशा निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को भी इसको लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। चार मई तक पुलिस अधिकारियों की छुट्टियों को भी निरस्त कर दिया गया है। 

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

602 मंदिर, 265 मस्जिद और 175 डीजे संचालकों को दिया गया नोटिस, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी

Share this article
click me!