यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 71 पीपीएस का हुआ ट्रांसफर, डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी किये गए इधर से उधर

Published : Jun 11, 2022, 06:56 PM ISTUpdated : Jun 11, 2022, 07:14 PM IST
यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस,  71 पीपीएस का हुआ ट्रांसफर, डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी किये गए इधर से उधर

सार

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कई सीनियर पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। ये सभी अधिकारी डिप्टी एसपी रैंक के बताए जा रहे थे। शासन ने एक साथ कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक साथ 71 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है । ये सभी पुलिस अधिकारी डिप्टी एसपी की रैंक के थे। प्रदेश के पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक के सभी जिलों में तबादला किया गया है।

जानिए किसको कहां भेजा गया
लखनऊ एसटीएफ के निरीक्षक/उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह को लखनऊ एसटीएफ का स्थायी उपाधीक्षक बना दिया गया है। इसके अलावा लखनऊ के एससीओ मुख्यालय के निरीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौहान को भदोही का डिप्टी एसपी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन यूपी के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक प्रेम नारायण तिवारी को देवरिया का डिप्टी एसपी बनाया गया है। वहीं गोरखपुर के डिप्टी एसपी श्याम बहादुर सिंह को गाजीपुर का डिप्टी एसपी, लखनऊ रेलवे मुख्यालय के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक सैय्यद मोहम्मद असगर को बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में भेजा गया है।

किस अफसर को कहां मिली नई नियुक्ति
अभिसूचना मुख्यालय यूपी की निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक सुनीता कुमारी को मेरठ के ईओडब्ल्यू का डिप्टी पुलिस उपाधीक्षक, फिरोजाबाद के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार सिंह को गोंडा का डिप्टी एसपी बनाया गया है। महोबा के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह को संभल का डिप्टी एसपी, संभल के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा को बागपत के डिप्टी एसपी बनाया गया है।

बरेली में पुलिस ने काटा चालान तो लाइनमैन ने अनोखे अंदाज़ में लिया बदला, जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी में हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी तेज, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- असहमत हैं तो विरोध जरूर करिए

यूपी में हिंसा के बाद उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए