यूपी में हिंसा के बाद उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, जिनकी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ़्तारी बहुत तेजी से की जा रही है। अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।
मुरादाबाद: पुलिस प्रशासन ने अब तक 25 उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर ली है। एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद में हालात बिलकुल सामान्य है और अब तक 25 उपद्रवियों को अरेस्ट कर लिया गया है। इसके अलावा अन्य फुटेज भी खंगाली जा रही हैं और फुटेज के आधार पर और गिरफ्तारी भी की जाएगी। बता दें कि मुगलपुरा थाना इलाके में जुम्मे की नमाज के बाद में हुआ था हंगामा।
अब तक हुई 230 उपद्रवियों की गिरफ्तारी
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, जिनकी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ़्तारी बहुत तेजी से की जा रही है। अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।
सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
सरकारी आवास में हुई बैठक में सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पूरे मामले में अबतक पुलिस ने 230 लोगों की गिरफ्तारी की है। यही नहीं पूरे मामले को लेकर एसीएस (गृह), कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को मामले पर पैनी नजर रखने की निर्देश जारी किए गए हैं। शुक्रवार को हुई इन घटनाओं में पुलिस ने सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से सात, फिरोजाबाद से चार और अंबेडकरनगर से 23 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है।