BBA छात्रा की कमरे में मिली डेडबॉडी, इस वजह से पुलिस के गले नहीं उतर रही सुसाइड की बात

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात एक बीबीए छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा ने खुद को गोली मार ली। पुलिस फिलहाल मामले को सुसाइड मान रही है, लेकिन मौके पर हालात पुलिस की इस थ्योरी पर फिट नहीं बैठ रहे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 8:04 AM IST / Updated: Jan 11 2020, 01:37 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात एक बीबीए छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा ने खुद को गोली मार ली। पुलिस फिलहाल मामले को सुसाइड मान रही है, लेकिन मौके पर हालात पुलिस की इस थ्योरी पर फिट नहीं बैठ रहे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
घटना गोमतीनगर के यमुना अपार्टमेंट की है। सूर्यभद्र सिंह यहां अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात सूर्यभद्र अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर के पास गए थे। वापस लौटे तो बेटी शुभांगी सिंह के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने गार्ड को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया। अंदर बेटी लहुलुहाल हालत में फर्श पर पड़ी थी। उसे गोली लगी थी। पास में उसकी मां के नाम की लाइसेंसी रिवाल्वर मिली। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, उसके बाद केजीएमयू ले जाया गया। दोनों जगह डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। 

इस वजह से गले नहीं उतर रही सुसाइड की बात
इंस्पेक्टर अमित दुबे ने बताया, कमरा अंदर से बंद था, इसलिए पहली नजर में मामला सुसाइड का लग रहा है। लेकिन घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। गौर करने वाली बात ये है कि घटना के समय छात्रा का बड़ा भाई और नौकर फ्लैट में मौजूद थे। दोनों टीवी देख रहे थे। लेकिन दोनों में किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। सूर्यभद्र के घर पहुंचने पर भी दोनों आराम से टीवी देख रहे थे। ये एक बड़ा सवाल है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कनपटी पर गोली लगी है। छात्रा के आईफोन को जांच के लिए लिया गया है। 

Share this article
click me!