लखनऊ: डॉ सचान की खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा, हुई थी हत्या, सीबीआई कोर्ट में डीजीपी-जेलर तलब

सीबीआई की विशेष अदालत डॉ.वाई एस सचान की कथित खुदकुशी मामले में 8 अगस्त को सुनवाई करेगी। सचान एनआरएचएम घोटाले में जेल में बंद थे, उसी दौरान उनकी मौत हो गई थी। डॉक्टर की मौत पर उनकी पत्नी ने सीबीआई रिपोर्ट को चुनौती दी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार में हुए NRHM घोटालों के बीच डिप्टी CMO वाई एस सचान की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने मौत को हत्या और साजिश माना है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन यानी NRHMN घोटाले में जेल में बंद पूर्व सीएमओ डॉ. वाईएस सचान की खुदकुशी के मामले में तत्कालीन डीजीपी करमवीर सिंह, अतिरिक्त डीजीपी वी.के. गुप्ता व आईजी लखनऊ जोन सुभाष कुमार सिंह को सीबीआई कोर्ट ने आठ अगस्त को तलब किया है। दरअसल 26 जून 2011 को लखनऊ की जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में सचान की मौत हो गई थी। जहां वह एनआरएचएम घोटाले से जुड़े मामले में डॉ. सचान जेल में बंद थे। इनकी मौत पर राज्य सरकार ने आत्महत्या का मामला करार दिया था।

डॉक्टर की मौत पर आरोपियों को पक्ष रखने का मिला समय
जेल में दिवंगत डॉक्टर वाईएस सचान की पत्नी मालती सचान की याचिका पर सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने लखनऊ जेल के तत्कालीन जेलर बी.एस. मुकुंद, मुख्य कैदी वार्डन बाबू राम दुबे, डिप्टी जेलर सुनील कुमार सिंह और बंदी रक्षक पहिंद्रा सिंह को 8 अगस्त को मामले में आरोपी के रूप में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। पत्नी मालती सचान ने सीबीआई रिपोर्ट को चुनौती दी है। 22 जून 2011 को डिप्टी सीएमओ वाई एस सचान की लखनऊ जेल में मौत हुई थी। 26 जून 2011 को लखनऊ गोसाईगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई। 11 जुलाई 2011 को न्यायिक जांच में सचान की मौत को हत्या करार दिया गया था। फिर 14 जुलाई 2011 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मामले पर सीबीआई को जांच के आदेश दिए।

Latest Videos

मृतक डॉक्टर की पत्नी मालती सचान ने CBI रिपोर्ट को दी चुनौती
सीबीआई ने 27 सितंबर 2012 को डॉक्टर सचान की मौत को आत्महत्या बताते हुए मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट पर मालती सचान ने कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने मालती सचान के आवेदन को स्वीकर कर लिया और सीबीआई को मामले की आगे की जांच का निर्देश दिया। हालांकि 9 अगस्त 2017 को सीबीआई ने आत्महत्या बताते हुए फिर से मामले में क्लोजर रिपोर्ट पेश की लेकिन विशेष अदालत ने 19 नवम्बर 2019 को कोर्ट ने सीबीआई की फाइनल रिपोर्ट खारिज कर दिया था। इस मामले में सुनवाई के दौरान मालती सचान ने अपने पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और चिकित्सा विशेषज्ञों की राय समेत कई दस्तावेज कोर्ट में पेश किए।

दो बच्चों के पिता के सिर से साली ने उतरा इश्क का खुमार, भरी पंचायत में किया कुछ ऐसा जो किसी ने नहीं था सोचा

यूपी को मिलेंगे 15487 PAC जवान, दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए CM योगी, बोले- 2017 से पहले चल रही थी साजिश

यूपी के संभल में थाने पहुंचा पति, पुलिसवालों से कहा- पत्नी को मौत की नींद सुलाकर आया हूं, तरीका भी बताया

ज्ञानवापी मामले में आज होगी अहम सुनवाई, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा दलील, हिंदू पक्ष ने बनाया नया ट्रस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा