
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कक्षा नौ की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं कागज के टुकड़े पर सुसाइड नोट भी लिखा था। मंगलवार की सुबह छात्रा स्कूल गई और वहां से घर लौटते समय मऊ गांव के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। छात्रा के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने 13 वर्षीय छात्रा के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
मृतक छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखी ये बात
जानकारी के अनुसार गाजीपुर के थाना गहमर के गांव गदाईपुर के रमेश गुप्ता की बेटी श्वेता गुप्ता (13) मोहनलालगंज में स्थित गोकुल कॉलोनी में रहने वाले आईएसएएफ के जवान मौसा प्रमोद गुप्ता के यहां रहकर नवीन पब्लिक स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ती थी। वह मंगलवार की सुबह रोजाना की तरह स्कूल गई लेकिन फिर वह लौटकर वापस नहीं आईं क्योंकि उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की तलाशी के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा था कि सारी मौसी पापा मैं तुसमे बहुत प्यार करती हूं...पापा मुझे माफ कर देना। पुलिस को ऐसा बताया गया कि छात्रा काफी दिनों से गुमसुम रहती थी।
परिजनों ने छात्रा की मौत पर साध रखी है चुप्पी
इतना ही नहीं मृतका के बाएं हाथ की कलाई के पास लिखा था कि आई मिस यू पापा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कागज के टुकड़े पर आई मिस यू पापा मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं...लिखकर कक्षा नौ की छात्रा के खुदकुशी करने पर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है और हर किसी के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने भी चुप्पी साध रखी है। इस मामले में इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक छात्र की मौसी की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और उसके अंतिम संस्कार के बाद घरवालों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
गोरखपुर में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को बेकाबू कार ने रौंदा, मौके पर 2 की मौत व 5 गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।