लखनऊ: सीएम योगी ने की अकासा एयरलाइंस की शुरूआत, बेंगलुरु-लखनऊ-मुंबई रूट में भरेगा उड़ान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अकासा एयरलाइंस सेवा का शुभारंभ किया है। बता दें कि अकासा एयर की पहली उड़ान शुरू होने की पहली संध्या पर एयरलाइंस के अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पहला बोर्डिंग पास दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2022 4:19 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शनिवार को अकासा एयरलाइंस सेवा का शुभारंभ किया। बता दें कि एयरलाइंस के अधिकारियों ने लखनऊ से अकासा एयर की पहली उड़ान शुरू होने की पहली संध्या पर सीएम को पहला बोर्डिंग पास दिया। अकासा एयरलाइंस लखनऊ से बेंगलुरू और मुंबई के लिए अपनी सेवा शुरू कर रहा है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में 5 बार लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के लिए नई हवाई सेवा शुरू हो रही है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है।

सीएम योगी बोले पीएम मोदी का सपना हुआ साकार
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि पीएम की तरफ से शुरू की गई उड़ान योजना का सबसे अधिक लाभ यूपी ने प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाले आम आदमी के हवाई उड़ान का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा था। वहीं यूपी में बेहतर होती हवाई सेवाएं इस स्वप्न के साकार होने जैसी है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने एयर एशिया के अधिकारियों से वायुयान के मॉडल, रूट, ईंधन, किराया आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि अकासा एयर बेंगलुरु-लखनऊ-मुंबई रूट के लिए अपनी वायुसेवा शुरू कर रही है। इसके अलावा इसे वाराणसी से भी जोड़ा जाना चाहिए। क्योंकि यह सबसे अधिक यात्रियों वाला रूट है। यह यूपी वासियों और अकासा एयर दोनों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। 

Latest Videos

वर्ष 2017 से पहले थे 2 एयरपोर्ट
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में एक्सप्रेस वे का निर्माण और अधिकाधिक शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ा जा रहा है। साथ ही हवाई सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए राज्य सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का सहयोग भी ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साल 2017 से पहले लखनऊ और वाराणसी में ही एयरपोर्ट थे। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का सहयोग भी ले रही है। 4 एयरपोर्ट से मात्र 25 गंतव्यों तक वायुसेवा की सुविधा उपलब्ध थी। जबकि वर्तमान में 9 एयरपोर्ट से यात्राएं हो रही है और 10 पर काम जारी है। साथ ही प्रदेश में 75 जगहों पर वायुसेवा की सुविधा हो गई है। सीएम योगी ने आगे कहा कि आज़मगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, चित्रकूट, अलीगढ़, और श्रावस्ती व सोनभद्र में भी हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है। 

राज्य में जल्द बनेंगे 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि चित्रकूट में तो बहुत ऊंचाई पर एयरपोर्ट बन रहा है। इसके अलावा राज्य में जल्द ही 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। बता दें कि वर्तमान समय में कुशीनगर, वाराणसी औऱ लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। वहीं जेवर और अयोध्या में एय़रपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि लखनऊ, वाराणसी अथवा कुशीनगर से काठमांडू के लिए भी अकासा की सेवा शुरू की जानी चाहिए। बौद्ध देशों के लिए भी हवाई उड़ान की सेवाओं की मांग है। इस दौरान अकासा एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे, सह-संस्थापक नीलू खत्री, सह संस्थापक प्रवीण अय्यर, उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह सहित अनेक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

'कीचड़ से सने कपड़े और पैरों से गायब थीं चप्पलें' इस हाल में बेटी का शव देख फफककर रो पड़ा पिता, जताई ऐसी आशंका

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व