वाराणसी: युवाओं ने आवारा पशुओं को बचाने के लिए निकाली अनोखी तरकीब, जानें कैसे रिफ्लेक्टिव कॉलर कर रहा है काम

वाराणसी के कुछ युवाओं ने आवारा पशुओं को बचाने की एक अच्छी तरकीब लगाई है। रात में अब गाड़ी की हेडलाइट जानवरों पर पड़ते ही आप अलर्ट हो जाएंगे। दरअसल, इन्होंने लगभग आधे शहर के आवारा पशुओं के गले में वाटर प्रूफ रिफ्लेक्टिव कॉलर बांध दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2022 1:30 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी के कुछ युवाओं ने आवारा पशुओं को बचाने के लिए अनोखा तरकीब निकाली है। रात में अब गाड़ी की हेडलाइट जानवरों पर पड़ते ही सभी लोग खुद अलर्ट हो जाएंगे। युवाओं ने करीब आधे शहर के आवारा पशुओं के गले में वाटर प्रूफ रिफ्लेक्टिव कॉलर बांध दिए हैं। दरअसल इन कॉलरों या नेक बेल्ट पर रेडियम की कोटिंग की गई है, जिसकी वजह से रोशनी पड़ते ही तेजी से चमकने लगता है। रात में कार या बाइक से आते हैं तो दूर से ही दिख जाता है कि कोई जानवर सामने बैठा या चल रहा है।

500 से अधिक जानवरों को कॉलर से किया लैस 
युवाओं ने जानवरों को रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए इस शानदार मुहिम का नाम प्रोजेक्ट रोशनी रखा गया है। यह उपाय काफी काम आ रहा है। उन सभी ने युवाओं ने खुद के पैसे जुटाकर घर पर ही रिफ्लेक्टिव कॉलर बनाए है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले प्रकृति रक्षक एनिमल लवर के हेट और बीएचयू के पूर्व छात्र शिवम प्रजापति का कहना है कि इस टीम में 40 युवा हैं। टीम के सभी युवा शहर के बकरियों, कुत्तों समेत अन्य आवारा पशुओं को यह रिफ्लेक्टिव कॉलर पहना रहे हैं। फिलहाल 500 से ज्यादा जानवरों को कॉलर से लैस कर दिया गया है।

आवारा जानवरों को 360 डिग्री सुरक्षा भी देती है टीम
छात्र शिवम का कहना है कि रिफ्लेक्टिव कॉलर उनकी टीम और परिवार के लोग खुद ही बनाते हैं। यूट्यूब से हेल्प लेकर और खुद से ही फंड इकत्रित कर काम कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि पानी से गीला होकर पशु को बीमार कर देगा। इस पर पानी न तो टिकता है या न ही यह सोखता है। वहीं दूसरी ओर टीम के वॉलंटियर राहुल कुमार का कहना है कि हम चाहते हैं कि लोग हम मुहिम से जुड़े, तभी जानवरों को एक्सीडेंटल केस से बड़े स्तर पर बचाया जा सकेगा। कॉलर के अलावा, युवाओं की टीम आवारा जानवरों को 360 डिग्री सुरक्षा भी देती है। 

युवाओं की टीम घायल जानवरों की करती है मरहम-पट्टी
प्रोजेक्ट रोशनी के अंतर्गत यह भी हो रहा है कि अगर कोई जानवर घायल है तो उनकी मरहम-पट्टी, इंजेक्शन-दवाई, पर्याप्त भोजन, रहने को घर और पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था तत्काल उनके ही इलाके में कर दी जाती है। स्प्रिट, हाइड्रोजन, कॉटन, बीटाडीन और पट्टी आदि सब साथ लेकर चलते हैं। उसके बाद जानवर को घायल अवस्था से बाहर निकालने के बाद उसे रिफ्लेक्टिव कॉलर पहना दिया जाता है। इसी बीच अगर किसी जानवर की मौत हो जाती है तो उसकी कब्र के लिए दो गज जमीन भी मुहैया कराई जाती है।

शराब का पैग बनाने को लेकर दोस्तों के बीच शुरू हुआ था विवाद, पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की मौत का किया खुलासा

यूपी निकाय चुनाव आरक्षण पर फिर टली सुनवाई, 24 दिसंबर मिली अगली तारीख

परचून कारोबारी का 4 साल का बेटा लापता, 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों को है ऐसी आशंका

कन्नौज: BJP नेता की हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, प्रशासन बोला- अवैध जमीन पर बने थे मकान

यूपी निकाय चुनाव आरक्षण में बहस हुई पूरी, अब 27 दिसंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
18वीं लोकसभा : डिप्टी स्पीकर का पद दो नहीं तो... विपक्ष ने किया बड़ा ऐलान । Lok Sabha Deputy Speaker
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा