जेलर को धमकी देने के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी करार, कोर्ट ने दो साल की सुनाई सजा

Published : Sep 21, 2022, 04:17 PM IST
जेलर को धमकी देने के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी करार, कोर्ट ने दो साल की सुनाई सजा

सार

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बुधवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को एक जेलर को धमकाने और पिस्तौल तानने के आरोप में दो साल कैद की सजा सुनाई। न्यायमूर्ति डीके सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपील की अनुमति देते हुए आदेश पारित किया।

लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने बुधवार को आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषसिद्ध करार दिया है। कोर्ट ने एक जेलर को धमकाने और पिस्तौल तानने के आरोप में माफिया मुख्तार अंसारी को दो साल कैद की सजा सुनाई है। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए पारित किया है। माफिया मुख्तार अंसारी को हाई कोर्ट ने 22 साल पुराने एक मामले में दो साल की सजा सुनाई है। मार्च 2000 में तत्कालीन जेलर को धमकाने के मामले में अंसारी को सजा हुई है। फिलहाल माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है।

मारने की धमकी देने के साथ तानी थी पिस्तौल
साल 2003 में जब लखनऊ के जिला जेल जेलर एसके अवस्थी ने आलमबाग पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि जेल में अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि माफिया अंसारी ने गाली देते हुए उन पर पिस्तौल तान दी थी। इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने मुख्तार को बरी कर दिया था। जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी। कोर्ट ने इसी मामले में माफिया को सजा सुनाई है। 

माफिया समेत करीबियों की संपत्ति हुई थी कुर्क
आपको बता दें कि बीती 16 सितंबर को योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी और गैंग पर एक्शन लेते हुए मकान को कुर्क किया था। जिसकी कीमत करीब 25.11 लाख रुपए बताई जा रही थी। इतना ही नहीं मुख्तार के साथ-साथ बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर भी कार्रवाई की गई थी। गाजीपुर पुलिस द्वारा मुख्तार अंसारी के साथ-साथ उसके करीबी शहनवाज उर्फ काजू कुरैशी और अफजाल अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी लगभग 2 करोड़, 50 लाख रुपये की भू-संपत्ति को कुर्क किया गया है।

सहारनपुर: टीचर और छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, नाबालिग स्टूडेंट के साथ 17 दिन पहले घर से फरार हुआ था शिक्षक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कफ सिरप केस में व्यापारियों की कोर्ट शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा
UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं