'काकोरी ब्रांड' के नाम से जाना जाएगा लखनऊ का आम, सीएम योगी बोले- क्रांतिकारियों के लिए होगी सच्ची श्रद्धांजलि

यूपी की राजधानी में आम महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। महोत्सव की शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेगा कलस्टर में लखनऊ के आम को काकोरी ब्रांड के नाम से जाना जाएगा।

लखनऊ: गर्मी का सीजन आते ही लोगों में आम की चाहत भी बढ़ जाती है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2022' की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने लखनऊ में आम का 'मेगा कलस्‍टर' स्वीकृत किया है, जिसमें अगले पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योगी ने कहा कि इस 'मेगा कलस्‍टर' में लखनऊ के आम को 'काकोरी ब्रांड' के नाम से जाना जाएगा। 

काकोरी ब्रांड का आम महानायकों के लिए होगी श्रद्धांजलि- सीएम योगी
लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2022' की शुरुआत करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह 'काकोरी ब्रांड' देश और दुनिया में नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की छवि को प्रदर्शित करेगा और आजादी के 'अमृत महोत्सव' के आयोजन की श्रृंखला के क्रम में काकोरी ब्रांड हमारे काकोरी के महानायकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के इरादे से हथियार खरीदने के लिए नौ अगस्त 1925 को लखनऊ के काकोरी में ट्रेन में ब्रिटिश खजाना लूट लिया था। इस ट्रेन डकैती की योजना पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्‍ला खां समेत अन्य क्रांतिकारियों ने बनाई थी। 

Latest Videos

कोरोना महामारी के चलते दो वर्षों बाद शुरू हुआ आम महोत्सव
इसके साथ की कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण दो वर्षों बाद आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रति हेक्टेयर आम उत्पादकता देश की तुलना में लगभग दो गुना है।आपको बता दें कि इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग की पहल पर आयोजित आम की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा लखनऊ आम महोत्सव स्मारिका-2022 का विमोचन किया तथा प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया।

सीएम योगी ने सिंगल यूज प्लास्टिक से यूपी को मुक्त कराने के अपील, कहा- 'संपूर्ण विश्व के लिए चिंता का विषय'

यूपी के 5 जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा, एएआई और योगी सरकार ने किया समझौता, जानिए उन शहरों का नाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां