CM योगी से मिलीं मेलिंडा गेट्स, बोली- UP ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोविड प्रबंधन का पेश किया मॉडल

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-संस्थापक मिलिंडा गेट्स से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उन्होंने योगी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की खूब प्रशंसा की।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2022 10:35 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-संस्थापक मिलिंडा ने सीएम आवास पर शिष्टाचार भेंट की। उनके उत्तर प्रदेश के आगमन पर सीएम योगी ने मिलिंडा व उनके सहयोगियों का अभिनन्दन किया। इस मुलाकात में उन्होंने यूपी के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हाल के सालों में कोविड प्रबंधन और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर नियंत्रण के लिए जिस तरह राज्य ने काम किया है, वह एक अनुकरणीय मॉडल है। 

यूपी ने पूरी दुनिया के लिए पेश किया मॉडल
मिलिंडा गेट्स का कहना है कि इतनी बड़ी और सघन आबादी के बीच वैक्सीनेशन का जैसा काम हुआ तो इससे दुनिया को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा, वित्तीय समावेशन, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की कोशिशें प्रेरणा देने वाली हैं। उत्तर प्रदेश ने न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मॉडल है। उन्होंने आगे बताया कि वह स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से यहां काम कर रहे हैं।वइस बात की खुशी है कि समाज के सबसे कमजोर और अंतिम व्यक्ति तक हम सुविधा पहुंचाने में सफल हो पा रहे हैं। आने वाले समय मे हम यूपी के साथ अपने संबंधों को और बेहतर करने की मंशा रखते हैं। 

Latest Videos

मिलिंडा गेट्स ने इन सबको लेकर की प्रशंसा
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-संस्थापक मिलिंडा गेट्स ने यूपी में प्रभावी ढंग से लागू डिजिटल बैंकिंग सिस्टम की भी सराहना की। मिलिंडा गेट्स ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी के लिए जैसा कार्य किया है, वह अभूतपूर्व है। उत्तर प्रदेश का विकास शानदार है और उसकी दिशा भी सही है। इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। इन सबके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश में पोषण मिशन की सफलता की चर्चा करते हुए महिला स्वयंसेवी समूहों की भूमिका को सराहा तो कृषि प्रधान देश के सबसे बड़े राज्य में एफपीओ के गठन को बढ़ावा देकर किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए हो रही कोशिशों की प्रशंसा भी की।

मैनपुरी उपचुनाव में लगाई मृत कर्मी की ड्यूटी, फिर वेतन काटने का भी दिया आदेश, जानिए कैसे खुला राज

विपक्ष द्वारा विरोध के बाद भी UP विधानमंडल सत्र में अनुपूरक बजट पेश, जानिए किन-किन क्षेत्रों में आएगा बदलाव

वाराणसी: कार की सीट बेल्ट से बने फंदे पर दुकान में लटका मिला कारोबारी का शव, मृतक की मां ने जताई ऐसी आशंका

अलीगढ़: युवती की हत्या के आरोप में जेल गए युवक की मां को 7 साल बाद मिली जिंदा, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |