लखनऊ में युवकों ने थाने के अंदर ही सिपाही पर तानी रिवाल्वर, महिला के साथ हुए दुष्कर्म पर करने आए थे पैरवी

Published : May 28, 2022, 09:23 AM ISTUpdated : May 28, 2022, 10:40 AM IST
लखनऊ में युवकों ने थाने के अंदर ही सिपाही पर तानी रिवाल्वर, महिला के साथ हुए दुष्कर्म पर करने आए थे पैरवी

सार

लखनऊ में पीजीआइ थाने में देर रात युवकों ने थाने के अंदर ही सिपाही पर रिवाल्वर तान दी। इतना ही नहीं कारण पूछने पर सिपाही के साथ मारपीट भी की। महिला के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर पैरवी करने गए थे। पुलिसकर्मी की शिकायत के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में युवकों ने तो सारी सीमा ही पार कर दी। थाने के अंदर तैनात सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। यानी की दंबगों की तरह इतने हौसले बुलंद हो गए। जबकि एक महिला के साथ हुए दुराचार के मामले में उसकी ओर से पैरवी करने पहुंचे थे। उसके बाद भी इस प्रकार का व्यवहार सराहा नहीं जाएगा। हैरान करने वाली बात तो यह है कि युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले की पैरवी करने पहुंचे युवक नशे में धुत्त थे।

असलहा तानने के साथ जड़ा थप्पड़
महिला के साथ हुए दुराचार के मामले में उसकी ओर से पैरवी करने पीजीआइ थाने पहुंचे नशे में धुत चार युवकों ने गुरुवार जमकर हंगामा किया। चारों ने पहरा ड्यूटी कर रहे सिपाही पर असलहा तान दिया साथ ही उसे थप्पड़ जड़ा। पुलिस ने चारों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसीपी कैंट अर्चना सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में शुभम सिंह, अंकित सिंह, अजीत कुमार, सरोज कुमार यादव शामिल है। 

सिपाही के साथ शुरू की गाली गलौज
एसीपी कैंट ने बताया कि चारों को जेल भेज दिया गया है। आगे बताया कि चारों गुरुवार की देर रात करीब दो बजे पीजीआइ थाने पहुंचे थे। थाने में सिपाही राहुल कुमार पहरा ड्यूटी पर तैनात था। राहुल ने चारों से थाने में आने का कारण पूछा। इतनी सी बात पर नशेड़ी युवक भड़क गए। सरोज ने पहुंचते ही राहुल से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर उस पर रिवाल्वर निकाल कर तान दी। इतना ही नहीं सरोज ने अपने साथियों के साथ सिपाही से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर वहां पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी दौड़े तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया।

सिपाही की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
लेकिन पुलिसकर्मियों ने चारों को पकड़ लिया। चारों बेहद नशे में थे। वहीं इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि चारों एक महिला के साथ हुए दुराचार के मामले में पैरवी करने आए थे। बीते दिनों क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बाबूखेड़ा में रहने वाले सर्वेश के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इस बीच सिपाही ने पूछा तो मारपीट शुरू कर दी। सिपाही राहुल की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

युवती के मुकदमे की हो रही थी जांच
युवती ने बाबूखेड़ा में रहने वाले सर्वेश के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया था कि सर्वेश उसे एक होटल में ले गया। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के मुकदमें की जांच की जा रही थी। लेकिन इस बीच चारों ने पहुंचकर थाने में हंगामा कर सिपाही से मारपीट की। सरोज के पास से रिवाल्वर बरामद की गई है पर वह उससे संबंधित दस्तावेज नहीं दे सका है। इस आरोप की वजह से फिलहाल चारों जेल में बंद है।

अमेठी में सास की मामूली बात से आहत होकर बहु ने उठाया ऐसा कदम, शादी के बाद नहीं हुआ था गौना

लखनऊ: मदरसे के अंदर बच्चों को किया जा रहा प्रताड़ित, सख्ती के नाम पर किशोरों के साथ किया जा रहा ऐसा व्यवहार

एक बार फिर दुल्हन विदाई से पहले परीक्षा के लिए पहुंची कॉलेज, सुहाग के जोड़े में देखकर परीक्षार्थी हुए दंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर जनता दर्शन में CM योगी का आश्वासन: हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और उपचार में आर्थिक सहायता
Human Rights Day: UP मानव अधिकार आयोग में भव्य समारोह, न्यायमूर्तियों ने रखे अपने विचार