महाराजगंज: तेज आंधी के चलते बेकाबू हुआ डीजल से भरा टैंकर, टंकी फट जाने के कारण लोगों ने उठाया मौके का फायदा

यूपी के महाराजगंज में नेपाल जा रहा डीजल से भरा टैंक तेज आंधी के चलते बेकाबू होकर गिर गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने डीजल को भरना शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तो दूसरी ओर डीजल भर रहे लोगों को वहां से भगा दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 10:16 AM IST

रजत भट्ट
महाराजगंज
: उत्तर प्रदेश के जिले महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित जोगियाबारी में आज सुबह एक नेपाली नंबर की डीजल भरा टैंकर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें ड्राइवर और खलासी यानी मजदूर घायल हो गए। टैंकर पलटने के बाद टैंकर की टंकी फट जाने से डीजल बाहर निकलने लगा। जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर ग्रामीण बड़े-बड़े गैलन में डीजल भरने में जुट गए। स्थानीय लोग गैलन, डब्बा, बर्तन जो भी समय से मिला सब ले आकर टैंकर से डीजल भरने में लग गए। वहीं जब इसकी सूचना कोल्हुई पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर लोगों को भगाया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। 

आंधी के कारण टैंकर बेकाबू होकर पलटा
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से पलटे हुए टैंकर को खड़ा कराया। जानकारी के मुताबिक एक नेपाली नंबर का टैंकर देवरिया से डीजल लेकर बुटवल नेपाल ले जा रहा था। तभी तेज आंधी के कारण टैंकर बेकाबू हो पलट गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल में ली। हालांकि जैसे टैंकर पलटा तो ग्रामीणों ने बड़े-बड़े गैलन लेकर डीजल भरने में लग गए। तो वहीं कुछ लोगों को गैलन नहीं मिला तो उन लोगों ने अपने घर के बर्तन ही उठा लाए हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से भगाया।

Latest Videos

नेपाल लेकर जा रहा था डीजल से भरा टैंकर
जब डीजल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा तो ड्राइवर और खलासी को उसमें चोट आई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजकर उनका इलाज करा रही है। वहीं थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलट गई थी। जो नेपाल डीजल लेकर जा रही थी। ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती है जब किसी कारण वश लोगों को फायदा हो जाता है। जिस प्रकार नेपाल जा रहे टैंकर के गिरने से हुआ। टैंकर में भरे डीजल को लोगों ने भरना शुरू कर दिया। 

सड़क पर झाड़ू लगाते नजर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- बीमारियों से बचने के लिए शहर को बनाएं स्वच्छ

बसपा की स्टार प्रचारक की सूची से सतीश चंद्र मिश्रा बाहर, साइडलाइन किए जानें पर चर्चा तेज, अगली राह क्या ?

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt