हनुमान चालीसा विवाद के बाद अपनी हन्दू वादी छवि को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे को अयोध्या भेजकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। वहीं आदित्य ने भी इस दौरे को राजनीतिक धार्मिक करार दिया है।
लखनऊ: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे आज अयोध्या दौरे पर है। सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। जहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ आदित्य ठाकरे का जोरदार स्वागत किया। बता दें कि आदित्य ठाकरे सड़क मार्ग से लखनऊ से अयोध्या जाएंगे।
लखनऊ एयरपोर्ट पर क्या बोले आदित्य ठाकरे
अयोध्या में वो रामलला के दर्शनों के साथ आरती और पूजन करेंगे। आदित्य ठाकरे ने कहा कि 'जब हम 2018 में पहली बार यहां आए थे, तो हमने कहा था पहले मंदिर, फिर सरकार। मैं यहां प्रार्थना करने और आशीर्वाद लेने आया हूं! यह भूमि राजनीतिक नहीं है। यह राम राज्य की भूमि है। अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी हुई है और हमारी भी यहीं आस्था है। हम यहां आते रहते हैं और राम मंदिर के निर्माण के बाद हम यहां सिर्फ प्रार्थना करने आए हैं।'
शिवसेना की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आये थे उध्दव
बता दें कि पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या आ चुके हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सपरिवार अयोध्या पहुंचे थे। मनसे प्रमुख राज ठाकरे का पांच जून को अयोध्या का दौरा प्रस्तावित था लेकिन अंत में वो रद हो गया था।