महोबा: पिता की डांट से नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम, लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली

महोबा में पिता की डांट से नाराज इकलौते बेटे ने खौफनाक कदम उठाया है। लाइसेंसी पिस्टल से उसने खुद को गोली मार ली। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महोबा: यूपी के महोबा जिले में शनिवार को एक 19 वर्षीय युवक ने गोलीमार कर खुद की जान ले ली। बताया जा रहा है कि पिता की डांट से नाराज होकर युवक ने खुद की जान ले ली है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ और एसएचओ ने मामले की जांच शुरूकर दी है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया है। यह घटना महोबा के आल्हा चौक गांधीनगर की है। जहां पर लाल जी सोनी अपने परिवार के साथ रहते हैं। मृतक के पिता ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करते हैं।

पिता की डांट से नाराज बेटे ने खुद को मारी गोली
मृतक के पिता लाल जी सोनी के अनुसार, श्रेयस ने 12वीं पास किया था और बीसीए में एडमिशन लिया था। शनिवार की सुबह लगभग सवा दस बजे पिता की डांट से नाराज श्रेयस सोनी ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज आने पर परिजन श्रेयस के कमरे की ओर भागे। जहां पर खून से लथपथ पड़े श्रेयस को देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। लाल जी सोनी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे श्रेयस ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है।

Latest Videos

पुलिस मामले की जांच कर रही
गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। एसएचओ कोतवाली बलराम सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर रामप्रवेश राय मौके की जानकारी मिलते ही फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के पास से लाइसेंसी पिस्टल और बुलेट बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पिता की डांट से नाराज होकर श्रेयस ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इकलौते बेटे की मौत से मृतक के माता-पिता सदमे में हैं।

भक्त बनकर आए बदमाशों ने महोबा के साईं मंदिर से चुराया लाखों का मुकुट, पुजारियों व गार्ड के साथ किया ऐसा सुलूक

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे