
महोबा: यूपी के महोबा जिले में शनिवार को एक 19 वर्षीय युवक ने गोलीमार कर खुद की जान ले ली। बताया जा रहा है कि पिता की डांट से नाराज होकर युवक ने खुद की जान ले ली है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ और एसएचओ ने मामले की जांच शुरूकर दी है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया है। यह घटना महोबा के आल्हा चौक गांधीनगर की है। जहां पर लाल जी सोनी अपने परिवार के साथ रहते हैं। मृतक के पिता ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करते हैं।
पिता की डांट से नाराज बेटे ने खुद को मारी गोली
मृतक के पिता लाल जी सोनी के अनुसार, श्रेयस ने 12वीं पास किया था और बीसीए में एडमिशन लिया था। शनिवार की सुबह लगभग सवा दस बजे पिता की डांट से नाराज श्रेयस सोनी ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज आने पर परिजन श्रेयस के कमरे की ओर भागे। जहां पर खून से लथपथ पड़े श्रेयस को देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। लाल जी सोनी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे श्रेयस ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही
गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। एसएचओ कोतवाली बलराम सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर रामप्रवेश राय मौके की जानकारी मिलते ही फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के पास से लाइसेंसी पिस्टल और बुलेट बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पिता की डांट से नाराज होकर श्रेयस ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इकलौते बेटे की मौत से मृतक के माता-पिता सदमे में हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।