यूपी के महोबा जिले के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद 15 बच्चों की तबियत बिगड़ जाने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि विकासखंड पनवाड़ी के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ में अचानक से 15 बच्चों की तबियत खराब हो गई। बताया गया कि बच्चों की तबियत स्कूल में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद खराब हुई। इस दौरान बच्चों को घबराहट, चक्कर और उल्टी की शिकायत होने लगी। जिसके बाद बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया गया। वहीं बच्चों का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर फौरन अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए।
दोपहर के भोजन में दी गई सब्जी-रोटी
वहीं बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम, सीओ व बीडीओ ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना। वहीं उचित इलाज मिलने के बाद छात्राओं की हालत में सुधार बताया गया। बता दें कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ में सोमवार को मिड-डे-मील में आलू-प्याज-टमाटर की सब्जी बनी थी। जिसके बाद दोपहर भोजन के दौरान बच्चों को सब्जी-रोटी परोसी गई थी। वहीं खाना खाते ही कुछ छात्राओं की तबियत खराब होने लगी। वहीं एक के बाद एक कर 15 बच्चों को उल्टी व चक्कर आने पर स्कूल में हड़कंप मच गया।
विभागीय अधिकारी भी पहुंचे अस्पताल
बच्चों की तबियत खराब होता देख अन्य बच्चों ने मिड-डे-मील का खाना खाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद फौरन मामले की सूचना विभागीय अधिकारियों व एंबुलेंस को दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हुई है। इस दौरान सीएमओ डॉ. डीके गर्ग, एसडीएम अरुण कुमार दीक्षित, सीओ उमेशचंद्र व बीडीओ अस्पताल पहुंच गए। एसडीएम ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि खाद निरीक्षक को बुलाया गया है। मामले की जांच कराए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बच्चों की हालत कैसे बिगड़ी, इसकी भी जांच कराई जाएगी। वहीं दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महोबा: खेत में शौच जाने से मना करने पर युवक को दी दर्दनाक मौत, शव की हालत देख उड़े घर वालों के होश