हमें नींद की दवा खिला पापा हमारा गला दबा देना...23 दिन से मौत की तैयारी कर रहे थे मां और बच्चे

यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को एक परिवार के चारों लोगों का शव घर से बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक, पंखा कारोबारी चेतन तुलस्यान ने पहले पत्नी, बेटा और बेटी को नींद की गोली दे गला दबा हत्या की। उसके बाद अपने दोनों हाथों पर टेप बांध फांसी के फंदे पर लटक गया। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट ​भी मिला है।

वाराणसी (Uttar Pradesh). यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को एक परिवार के चारों लोगों का शव घर से बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक, पंखा कारोबारी चेतन तुलस्यान ने पहले पत्नी, बेटा और बेटी को नींद की गोली दे गला दबा हत्या की। उसके बाद अपने दोनों हाथों पर टेप बांध फांसी के फंदे पर लटक गया। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट ​भी मिला है।

क्या है पूरा मामला
मामला मुकीमकंज थाना क्षेत्र नचनी कुआं मोहल्ले का है। शुक्रवार को यहां पंखा कारोबारी चेतन तुलस्यान (45), पत्नी ऋतु (42), बेटे हर्ष (19) और बेटी हिमांशी (17) का शव बरामद हुआ। सुसाइड से पहले चेतन ने खुद सुबह 4:35 बजे 112 पर पुलिस को फोन कर कहा था, सबको मार दिया और अब मैं भी जान देने जा रहा हूं। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। मौके से 11 पन्ने का सुसाइड नोट और एफिडेविट बरामद हुआ है। जिसमें आंखों की कम होती रोशनी और आर्थिक तंगी सहित अन्य कारणों से परिवार ने जान दी। सुसाइड नोट में बिजनेसमैन ने अपने घर और दुकान को गोरखपुर में रहने वाले साले को देने की बात लिखी है।

23 दिन से कर रहे थे मौत की तैयारी
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया, चेतन की पत्नी और दोनों बच्चे करीब 23 दिन से अपनी मौत की तैयारी कर रहे थे। घटनास्थल पर मिले पेन और स्केच से लिखे करीब 11 पन्ने के सुसाइड नोट में यह बात सामने आई है। चेतन की आंख की रोशनी कम होने के कारण पत्नी ऋतु ने सुसाइड नोट लिखा था। इससे पहले 22 जनवरी 2020 को चेतन ने एक एफिडेविट तैयार कराया था। जिसमें लिखा है, मेरी प्रॉपर्टी गोरखपुर में रहने वाले साले को दे दी जाए। उन्होंने कई बार हमारी मदद की। वो भले आदमी हैं। 


 

Latest Videos

हमें नींद की दवा खिलाकर गला दबा देना पापा
ऋतु ने लिखा है, 20 साल पहले ब्याह कर ससुराल आई, लेकिन सास-ससुर का कभी प्यार नहीं मिला। ससुराल आने पर पता लगा कि पति की आंखों की रोशनी लगातार कम होती जा रही है, इसका कोई इलाज भी नहीं। वहीं, सुसाइड नोट में बेटे-बेटी के हवाले से लिखा है, हमें नींद की दवा खिलाकर सुला देना पापा, इसके बाद हमारा गला दबा देना...। 

पुलिस का क्या है कहना
एसएसपी ने बताया, बरामद सुसाइड नोट और एफिडेविट को जांच के लिए उसे फोरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में लिया है। पहली नजर में यही लग रहा है कि परिवार ने आपसी सहमति से सुसाइड किया। मौके से नींद की होमियोपैथिक दवा पड़ी मिली है। फिलहाल, सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम ​के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts