
मुजफ्फरनगर: मानवता को शर्मसार करने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां व्यापारियों ने एक बुजुर्ग को सरे राह जमकर पीटा और फिर उसपर चोरी का आरोप भी लगा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र की है।
पीड़ित के बेटे को भी पीट चुके हैं आरोपी
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर से कुछ सामान लेने निकला था। इतने में ही कुछ लोग, जो पेशे से व्यापारी बताए जा रहे हैं, पीछे से आकर उस व्यक्ति को पीटने लगते हैं। दबंग दुकानदारों ने बुजुर्ग को पूरे बाजार में घसीट-घसीट कर तब तक पीटा, जब तक वह पूरी तरह घायल नहीं हो गया। दुकानदारों का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो, बुजुर्ग को पीटने के बाद दुकान के गल्ले में रखे रुपयों को बिखेर दिया और पीड़ित पर रुपए लूटने का आरोप लगाने लगे। इस पूरे घटना क्रम के दौरान, दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद थी, लेकिन सब तमाशबीन बन तमाशा देख रहे थे। किसी ने भी उस बुजुर्ग को छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई। पीड़ित राजकुमार गोयल इस पूरे घटना क्रम के पीछे, अपनी लड़की की शादी में इन लोगों को ना बुलाना कारण बता रहे हैं । उन्होंने बताया कि तीन चार बार पहले उनके बेटे को भी पीट इन लोगों ने पीटा है। मामला थाने पहुंचा तो रसूखदार दुकानदारों ने पीड़ित से पुलिस की मौजूदगी में फैसला कर लिया और पूरे मामले को रफा दफा करने का काम किया । मामला जब एसएसपी अभिषेक यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । पीड़ित ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।