पंगत में खाने को नहीं बुलाया तो पड़ोसी ने रास्ते में पीट दिया

व्यापारियों ने बुजुर्ग को सरेराह जमकर पीटा, पिटाई के बाद बाद लगाया चोरी का इल्जाम

मुजफ्फरनगर: मानवता को शर्मसार करने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां व्यापारियों ने एक बुजुर्ग को सरे राह जमकर पीटा और फिर उसपर चोरी का आरोप भी लगा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र की है।


पीड़ित के बेटे को भी पीट चुके हैं आरोपी 

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर से कुछ सामान लेने निकला था। इतने में ही कुछ लोग, जो पेशे से व्यापारी बताए जा रहे हैं, पीछे से आकर उस व्यक्ति को पीटने लगते हैं। दबंग दुकानदारों ने बुजुर्ग को पूरे बाजार में घसीट-घसीट कर तब तक पीटा, जब तक वह पूरी तरह घायल नहीं हो गया। दुकानदारों का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो, बुजुर्ग को पीटने के बाद दुकान के गल्ले में रखे रुपयों को बिखेर दिया और पीड़ित पर रुपए लूटने का आरोप लगाने लगे। इस पूरे घटना क्रम के दौरान, दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद थी, लेकिन सब तमाशबीन बन तमाशा देख रहे थे। किसी ने भी उस बुजुर्ग को छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई। पीड़ित राजकुमार गोयल इस पूरे घटना क्रम के पीछे, अपनी लड़की की शादी में इन लोगों को ना बुलाना कारण बता रहे हैं । उन्होंने बताया कि तीन चार बार पहले उनके बेटे को भी पीट इन लोगों ने पीटा है। मामला थाने पहुंचा तो रसूखदार दुकानदारों ने पीड़ित से पुलिस की मौजूदगी में फैसला कर लिया और पूरे मामले को रफा दफा करने का काम किया । मामला जब एसएसपी अभिषेक यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । पीड़ित ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द