
झांसी: हजरत निजामुद्दीन से झांसी पहुंची गतिमान एक्सप्रेस (12050) के इंजन में एक आदमी का सिर फंसा हुआ मिला। हालांकि उसके धड़ का कोई भी पता नहीं था। गौर करने वाले बता है कि रास्ते में दो बार लोको पायलट बदले लेकिन किसी को भी इस सिर के बारे में जानकारी नहीं लगी। मामले को लेकर जारी जांच के बीच सभी जीआरपी थानों को अलर्ट कर एक्सीडेंट और सुसाइड की सूचना मांगी गई है।
एक्सीडेंट और सुसाइड के बारे में मांगी गई जानकारी
फिलहाल जीआरपी ने सिर को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में झांसी से हजरत निजामुद्दीन तक सभी स्टेशनों को एलर्ट कर एक्सीडेंट और सुसाइड के बारे में जानकारी मांगी गई है। पुलिस मामले में हत्या के एंगल की भी जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गतिमान एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 08.10 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई थी। इसके बाद वह 9.50 बजे आगरा पहुंची। यहां लोकों पायलट बदले गए। इसके बाद वह झांसी के लिए रवाना हो गई। झांसी में 12.35 बजे यह ट्रेन पहुंची। यहां से दोपहर में 3.05 बजे यह ट्रेन वापस निजामुद्दीन जाती है। लिहाजा इंजन को हटाकर पीछे लगाया जाना था।
लोको पायलेट से होगी पूछताछ
इंजन को हटाकर पीछे लगाने के लिए जैसे ही स्टाफ आया वैसे ही इंजन के आगे एक आदमी का फंसा हुआ सिर दिखाई पड़ा। ट्रेन के इंजन में इस तरह से सिर मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी लगते ही आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे स्टेशन का स्टाफ भी मौके पर आ पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने सिर को कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर पूछताछ हुई तो आगरा और फिर झांसी ट्रेन लेकर आए दोनों ही लोको पायलेट को इस सिर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। फिलहाल दोनों ही लोको पायलेट से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
प्रयागराज: बकरीद से पहले असुरक्षित हुए बकरे, लूट ली गई कुर्बानी के लिए जा रहे बकरों की वैन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।