विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शहीदों को किया गया याद, जनरल बिपिन रावत समेत 11 लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बुधवार को शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन विधानसभा में सदन में पूर्व अध्यक्ष व सत्रहवीं विधानसभा के सदस्य रहे सुखदेव राजभर तथा देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। बाद में सदन की कार्यवाही बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Uttar Pradesh Legislature) की कार्यवाही बुधवाई सुबह 11 बजे आरंभ हुई और कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (Assembly Speaker Hriday Narayan Dixit) के निर्देश पर नेता सदन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditiyanath )ने सदन को संबोधित करते हुए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर (Sukhdev Rajbhar) तथा तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, (CDS General Bipin rawat)उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और 11 अन्य सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि (Homage) दी। मुख्यमंत्री ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

मुख्यमंत्री ने इन शब्दों से दी श्रद्धांजलि 
जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल रावत मूल रूप से उत्तराखंड (uttarakhand) के निवासी थे। उन्हें 40 साल की सैन्य सेवा का समृद्ध अनुभव था। एक सीडीएस के रूप में उन्हें साहसी और उचित निर्णय लेने के लिए जाना जाता था। उन्होंने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण (modernization) में बहुत काम किया है। साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस अवसर पर उप्र विधानसभा (Uttar pradesh Vidhan sabha) के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह एक समर्पित जन प्रतिनिधि (public representative) थे, जो अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के बारे में चिंतित थे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता सुखदेव राजभर का लंबी बीमारी के बाद 18 अक्टूबर को निधन हो गया था। वह आजमगढ़ के दीदारगंज निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे राजभर (70) 2007 से 2012 के बीच बसपा सरकार में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष थे। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, सदन में बसपा के नेता उमाशंकर सिंह, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और अपना दल के नेता हरिराम ने भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। 

Latest Videos

बृहस्पतिवार 11 बजे से शुरू होगा सत्र का दूसरा दिन
यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन ही समाजवादी पार्टी (SP) और कॉग्रेस ( Congress ) के सदस्यों ने महंगाई, कानून-व्यवस्था और शिक्षक भर्ती के मुद्दों पर सदन के बाहर अपना विरोध दर्ज कराया है। शीतकालीन सत्र सत्रहवीं विधानसभा का आखिरी और इस साल का चौथा सत्र है। आपको बता दें सदन की कार्यवाही बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा