
गौतमबुद्ध नगर. नोएडा सेक्टर-29 के मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के ऑफिस में अचानक आग लग गई। बिल्डिंग के सबसे ऊपर वाली मंजिल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश में जुटी है। आग किस कारण से लगी है इसकी जानकारी नहीं लग सकी है। लेकिन कहा जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
जानकारी के अनुसार, एनएमआरसी के एमडी के ओएसडी बीएस कोमर के कमरे में यह आग लगी थी। हालांकि, आग से हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पहले जुलाई, 2019 में भी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दफ्तर (NMRC) में आग लग गई थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।