मायावती ने भीम आर्मी प्रमुख को विरोधी दलों का बताया मोहरा, ट्वीट कर कहा, जबरन जेल जाता है चंद्रशेखर

Published : Dec 22, 2019, 12:03 PM IST
मायावती ने भीम आर्मी प्रमुख को विरोधी दलों का बताया मोहरा, ट्वीट कर कहा, जबरन जेल जाता  है चंद्रशेखर

सार

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि जैसे यह यू.पी. का रहने वाला है, लेकिन CAA/NRC पर यह यू.पी. की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है, क्योंकि यहाँ जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है।   

लखनऊ (उत्तर प्रदेश )। बसपा प्रमुख मायावती ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को विरोधी दलों को मोहरा बताया है। बता दे कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ के लिए पुलिस ने शनिवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे लेकर मायावती ने रविवार को दो ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

जबरन जेल जाना जाहता है चंद्रशेखर
मायावती ने पहले ट्वीट में लिखा है कि चंद्रशेखर जबरन जेल जाता है। 'दलितों का मानना है कि भीम आर्मी का चंद्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बीएसपी के मज़बूत राज्यों में षड़यंत्र के तहत चुनाव के करीब वहाँ पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर, प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है।'

जैसे यह यूपी का रहने वाला
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि जैसे यह यू.पी. का रहने वाला है, लेकिन CAA/NRC पर यह यू.पी. की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है, क्योंकि यहाँ जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। 


(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात
हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट