बसपा उम्मीवार लिस्ट: सपा से नाराज नेताओं पर मायावती ने लगाया दांव, इन सीटों पर बदले प्रत्याशी

यूपी चुनाव को लेकर बसपा ने 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में बसपा ने उन नेताओं के नाम पर भी दांव लगाया है जो समाजवादी पार्टी से असंतुष्ट हैं। जबकि जारी की गयी लिस्ट में दो सीटों पर बदले उम्मीदवारों का नाम भी जारी किया गया है। फिलहाल बसपा ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान लिस्ट जारी कर सामने रख दिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में मायावती (Mayawati) ने सपा से असंतुष्ट नेताओं पर भी दांव लगाया है। अखिलेश सरकार में मंत्री रहे मूलचंद्र चौहान को बिजनौर की धामपुर सीट से टिकट दिया गया है। जबकि मुरादाबाद की कुन्दरकी से मोहम्मद रिजवान को टिकट दिया गया है।

बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार बिजनौर के धामपुर से मूलचन्द्र चौहान, मुरादाबाद कुन्दरकी से मोहम्मद रिजवान, बरेली नवाबगंज से यूसुफ खान, बरेली फरीदपुर से शालिनी सिंह, बरेली से बृह्मानन्द शर्मा, शाहजहांपुर ददरौल से चन्द्रकेतु मौर्या को टिकट दिया गया है। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी साझा की है। 

Latest Videos

दूसरे चरण की 55 सीटों पर उम्मीदवार हुए घोषित 
मायावती ने हाल ही में दूसरे चरण की 55 सीटों में से 51 पर उम्मीदवार घोषित किए थे। हालांकि अब 6 और नामों का ऐलान पार्टी की ओऱ से कर दिया गया। बहुजन समाज पार्टी ने दूसरे चरण की दो सीटों बिजनौर की धामपुर और मुरादाबाद की कुन्दरकी पर टिकट का बदलाव भी किया है। 

आगरा के दलितों को रास नहीं आ रही 'बहन जी' की सियासत, सभी सीटों पर पिछड़ रही बसपा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल