बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा के लोग मुझे राष्ट्रपति बनाने का सपना देख रहे हैं। मैं पीएम और यूपी की सीएम बनना चाहती हूं लेकिन उस पद का सपना नहीं देखती।
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा वाले मुझे राष्ट्रपति बनाने का सपना देख रहे है, क्योंकि इससे उनका यूपी में सीएम का रास्ता साफ हो जाएगा। हालांकि सपा वाले ये भूल जाएं,मैं पीएम और यूपी का फिर से सीएम बनने का सपना देख सकती हूं,लेकिन मैं राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं देखती। मायावती ने आरोप लगाया कि सपा वास्तविकता में बीजेपी के ही साथ में मिली हुई है।
सपा और बीजेपी ने दिया चुनाव को हिंदू-मुस्लिम रंग
मायावती ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में BSP को सत्ता में आने से रोकने के लिए SP और BJP ने मिलकर इस चुनाव को पूरी तरह से हिंदू-मुस्लिम रंग दिया है। इसी के कारण BJP फिर से यहां सत्ता में आई है और इसके लिए समाजवादी पार्टी ही जिम्मेदार है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की खराब हालत के लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं। वह विदेश भागने की फिराक में थे। सपा के लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
स्मारकों को लेकर रखी बात
मायावती ने कहा कि बसपा ने अपने कार्यकाल के दौरान कई स्मारकों का निर्माण कराया। जिनकी देख-रेख और रख-रखाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी की गई थी। साथ ही रख-रखाव और सुरक्षा के लिए काफी स्टाफ तैनात किया गया था। इन स्मारकों से उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेशों में भी लखनऊ की अपनी पहचान बनी है। इधर काफी समय से यह देखने में आ रहा है कि इन स्मारकों की देख-रेख में उपेक्षा के कारण उपरोक्त स्मारकों की स्थिति अत्यंत खराब और दयनीय हो गई है। गैर जिम्मेदार तथा लापरवाह अधिकारियों व खासकर दलित विरोधी मानसिकता वाले लोकसेवकों की उपेक्षा के कारण इन स्मारकों की दशा निरन्तर खराब होती जा रही है। पूर्व में इन स्मारकों से कीमती मूर्तियों की चोरी भी हुई आग से इनमें लगाए गए पौधों और वृक्षों आदि की हानि हुई, बरसात के पानी से इमारतों को काफी नुकसान हुआ।
केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान