
मेरठ: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि आरोपित दारोगा उस पर समझौते के लिए दबाव बना रहा है। उसका कहना है कि रोजाना उसके पास 50 से अधिक फोन आ रहे हैं। उसका पीछा भी किया जा रहा है। इसके चलते वह परेशान और डरी हुई है। उसने पुलिस पर भी आरोपित का सहयोग करने का आरोप लगाया है। महिला अधिवक्ता ने बताया कि तीन दिन पहले ही उसके द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। हालांकि मामले को लेकर अभी तक आरोपित दारोगा निलंबित तक नहीं किया गया है। उसके पास लगातार समझौते के लिए फोन आ रहे हैं और उसका पीछा किया जा रहा है।
लगातार किया जा रहा है पीड़िता का पीछा
गौरतलब है कि पीड़िता की ओर से शनिवार को पल्लवपुरम थाने में 161 के बयान दर्ज कराए गए थे। इसकी जानकारी आरोपित दारोगा को भी लग गई थी। आरोपित दारोगा ने यह तक बता दिया था कि पीड़िता ने कौन से रंग के कपड़े पहन कर रखे थे। इसके बाद जब पीड़िता वापस आने लगी तो उसका पीछा किया गया। जब वह कचहरी से निकलती है तो भी उसके बारे में पड़ताल की जाती है। इसको लेकर कचेहरी के ही कुछ लोगों के द्वारा उसे जानकारी दी गई। वहीं इस प्रकरण में पल्लवपुरम के थाना प्रभारी अवनीश अष्टवाल की ओर से जानकारी दी गई कि समझौते के दवाब से संबंधित कोई भी जानकारी उनके पास फिलहाल नहीं है।
पीड़िता ने कहा-कोर्ट से लगाएंगे मदद की गुहार
वहीं इस प्रकरण में पीड़िता का कहना है कि वह चुप नहीं बैठेगी। उसके द्वारा कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाएंगे। इसके बाद भी पुलिस यदि आरोपित दारोगा को गिरफ्तार नहीं करती है तो वह पुलिस के आला अफसरों से शिकायत करेगी। आरोपित ने उसकी जिंदगी को तबाह कर दिया है। दारोगा पर पहले भी कई विभागीय जांच चल रही हैं जिन्हें उसने सेटिंग के बाद समाप्त कर दिया है।
आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब
माननीयों में भी दिख रहा बुलडोजर का खौफ, अमरोहा सपा विधायक ने नोटिस चस्पा होने बाद उठाया बड़ा कदम
कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।