
मेरठ: प्रशासन की ओर से अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर से गुरुवार को अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में ढाई लाख के इनामी फरार बदन सिंह बद्दो से जुड़ी संपत्तियों पर यह कार्रवाई की गई।
सात दुकानों को किया गया ध्वस्त
मेरठ में गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित जगन्नाथपुरी में अजय सहगल की सात दुकानों को ध्वस्त किया गया। अजल सहगल को बदल सिंह का करीबी कहा जाता है। बताया गया कि इस मामले में शासन स्तर से कार्रवाई की गई है। टीपीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुरी में शासन के आदेश पर भारी पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे। इसी के साथ अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण को लेकर कार्रवाई शुरू की गई।
सेटिंग से करवाया गया था बैनामा
इससे पहले 15 मार्च 2022 को इस स्थान पर ही कई दुकानों को ध्वस्त किया गया था। ज्ञात हो कि अजय सहगल बदन सिंह बद्दो की फरारी मामले में जेल भी गया था। जिस निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया वह पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई थीं। इसके बाद बदन सिंह बद्दो से करीबी अजय सहगल ने सेटिंग कर इन दुकानों का बैनामा करवा लिया था। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 1500 वर्ग मीटर के पार्क को घेरकर अवैध दुकानों को बनाया गया था। इसी कारण से यहां कार्रवाई की जा रही है।
केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।