कुख्यात बदन सिंह बद्दो के करीबी की मार्केट पर गरजा बुलडोजर, 7 दुकाने जमींदोज

मेरठ में अवैध संपत्तियों पर एक बार फिर से बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला। यहां बदन सिंह बद्दो के करीबी अजय सहगल की सात दुकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया। अधिकारियों ने इसे शासन स्तर की कार्रवाई बताया। 

मेरठ: प्रशासन की ओर से अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर से गुरुवार को अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में ढाई लाख के इनामी फरार बदन सिंह बद्दो से जुड़ी संपत्तियों पर यह कार्रवाई की गई। 

सात दुकानों को किया गया ध्वस्त 
मेरठ में गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित जगन्नाथपुरी में अजय सहगल की सात दुकानों को ध्वस्त किया गया। अजल सहगल को बदल सिंह का करीबी कहा जाता है। बताया गया कि इस मामले में शासन स्तर से कार्रवाई की गई है। टीपीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुरी में शासन के आदेश पर भारी पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे। इसी के साथ अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण को लेकर कार्रवाई शुरू की गई। 

Latest Videos

सेटिंग से करवाया गया था बैनामा 
इससे पहले 15 मार्च 2022 को इस स्थान पर ही कई दुकानों को ध्वस्त किया गया था। ज्ञात हो कि अजय सहगल बदन सिंह बद्दो की फरारी मामले में जेल भी गया था। जिस निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया वह पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई थीं। इसके बाद बदन सिंह बद्दो से करीबी अजय सहगल ने सेटिंग कर इन दुकानों का बैनामा करवा लिया था। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 1500 वर्ग मीटर के पार्क को घेरकर अवैध दुकानों को बनाया गया था। इसी कारण से यहां कार्रवाई की जा रही है। 

केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान

कानून का पाठ पढ़ाने पहुंचे इंस्पेक्टर को भाजपा नेता की चेतावनी, कहा- जागरण तो होकर रहेगा, ताकत हो तो रोक लेना

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina