मेरठ के गैंगस्टर यशपाल तोमर की पांच करोड़ की कोठी हुई जब्त, भारी पुलिस फोर्स की मौजदूगी में हुई कार्रवाई

यूपी के मेरठ जिले के भूमाफिया यशपाल तोमर की पांच करोड़ की कोठी को आज मेरठ पुलिस ने जब्त कर लिया। यह कोठी एनएच-58 पर वेदव्यासपुरी में स्थित है। वहीं जब्ती की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। यशपाल ने अवैध तरीके से कोठी का निर्माण करवाया था, जिसके बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2022 10:35 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ अपराधियों, माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। अवैध तरीके से बनाई गई संपत्तियों पर यूपी सरकार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य के मेरठ जिले में भूमाफिया यशपाल तोमर की एनएच-58 हाईवे स्थित वेदव्यासपुरी में पांच करोड़ की कीमत की कोठी को ब्रम्हपुरी पुलिस ने आज जब्त कर लिया है। पुलिस ने इससे पहले कोठी से संबंधित सभी दस्तावेज जुटा लिए है। पुलिस का दावा है कि माफिया ने अवैध तरीके से धन अर्जित कर अपने भाई नरेश तोमर के नाम कोठी की हुई है। इसलिए कोठी को जब्त करने के लिए आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात कर जब्ती की कार्रवाई शुरू कराई गई।

यशपाल तोमर ने प्रॉपर्टी डीलर की करवाई हत्या
जानकारी के अनुसार बागपत के बरवाला गांव निवासी भूमाफिया यशपाल तोमर लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उनकी संपत्ति ले लेता था। इतना ही नहीं ब्रम्हापुरी के थाने में यशपाल तोमर ने पुलिस से साठगांठ डेढ़ साल पहले दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर गिरधारी लाल और उसके ड्राइवर को गोली मरवाई और फिर मुकदमा दर्ज कराकर जमीन ले ली। प्रॉपर्टी डीलर का अपने भाई से विवाद चल रहा था। इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मामले की जांच कराई थी। जिसके बाद यशपाल तोमर का मामला उजागर हुआ था। साथ ही यशपाल समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। उसी मामले में यशपाल तोमर पर गैंगस्टर लगाया गया। 

Latest Videos

तीन महीने पहले 153 करोड़ की जमीन जब्त
भूमाफिया यशपाल तोमर पर तीन महीने पहले हरिद्वार एसटीएफ ने 153 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। मेरठ पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में अरबों रुपए की संपत्ति जब्त की। गैंगस्टर यशपाल तोमर की जांच एएसपी ब्रम्हपुरी विवेक यादव कर रहे हैं। आरोपी यशपाल तोमर के भाई नरेश तोमर की कोठी का पता लगा लिया। जिसके बाद गुरुवार की सुबह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कोठी को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कराई।

यशपाल तोमर ने इस प्रकार खरीदी कोठी
एएसपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में जिन किसानों ने यशपाल तोमर को जमीन नहीं दी और प्राधिकरण को बेच दी, उन किसानों पर यशपाल तोमर ने पंजाब, हरियाणा और दूसरे राज्यों में पुलिस से साठगांठ कर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए। उसके बाद उन सभी किसानों से यशपाल ने मुकदमा खत्म कराने के लिए पैसा ले लिया। किसानों को फंसाने के बाद लिया गया सारा पैसा यशपाल के एक करीबी के बैंक अकांउंट में गया। इसी पैसे से यशपाल ने मेरठ में अपने भाई के नाम पर कोठी खरीदी, जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपए है।

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- हम केवल डिग्री धारक युवा न करें तैयार

वाराणसी: पीएम मोदी ने एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मध्यान्ह भोजन रसोई का किया उद्घाटन

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर