यूपी बोर्ड: विद्यार्थियों को एक हाथ में किताब और दूसरे में माउस देने की तैयारी, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

यूपी बोर्ड के इस सत्र में माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए संसाधनों का विवरण भी मांगा गया है। विवरण के आधार पर ही अतिरिक्त संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। 

मेरठ: यूपी बोर्ड इस सत्र में माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा पर लगातार जोर दे रहा है। राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य करते हुए स्कूलों में व्याप्त संसाधनों का विवरण भी मांगा गया है। इस विवरण के आधार पर ही विद्यालयों में अतिरिक्त संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। इस दौरान कंप्यूटर शिक्षा के साथ ही इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी का इस्तेमाल करेंगे। इतिहास, भूगोल जैसे विषयों से जुड़ी जानकारी के साथ ही कक्षा में इंटरनेट पर विज्ञान और गणित विषयों से संबंधित सिद्धांत भी सामने रखकर शिक्षक पढ़ा सकेंगे। 

वाई-फाई की भी होगी व्यवस्था 
आपको बता दें कि माध्यमिक स्कूलों को 100 दिनों में वाई-फाई की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसी के साथ विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी भी बनवाई जा रही है। छात्रों को ई-मेल का इस्तेमाल करवाने के साथ ही पंजीकरण में मोबाइल नंबर और ई-मेल को जोड़ना आदि की व्यवस्था भी इस बार हो रही है। स्मार्ट क्लास के जरिए छात्रों को कक्षा में पठन-पाठन के साथ दुनिया में पठन-पाठन की स्थिति भी इंटरनेट के जरिए बताई जाएगी। जबकि आनलाइन शिक्षा से जुड़े सरकारी व गैर सरकारी प्लेटफार्म पर भी छात्रों को इससे अवगत कराया जाएगा। 

Latest Videos

अभिभावकों को भी लिया जाएगा साथ
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर हर कार्ड को डिजिटल तरीके से किया जा रहा है। इसी कड़ी में कक्षा नौवीं-ग्यारहवीं में ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण से 10वीं-12वीं के बोर्ड फार्म तक हर व्यवस्था ऑनलाइन हो चुकी है। बीते दिनों कोरोनाकाल में शिक्षण सामग्री को लेकर बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप की व्यवस्था को भी आगे सक्रिय रखने की योजना पर काम जारी है। पब्लिक स्कूलों की ही तर्ज पर उनमें अभिभावकों को शिक्षकों से जोड़ने और हर जानकारी मुहैया करवाने पर भी काम किया जा रहा है। लिहाजा इस सत्र में दो बार शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक को भी कराने के लिए कहा गया है। 

आगरा में दोनों चरफ से चली गोलियां, पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा

यूपी में माफियाओं ने बेच डाली शिया वक्फ बोर्ड की जमीन, धड़ल्ले से तल रही अवैध प्लाटिंग

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश: वाराणसी के जिला जज करेंगे मुकदमे की सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal