प्राथमिक विद्यालय में अलमारी गिरने से दूसरी क्लास की छात्रा की मौत, मां बाप ने लगाया ये बड़ा आरोप

यूपी के अंबेडकरनगर में प्राथमिक विद्यालय में क्लास 2 की छात्रा की अलमारी गिरने से मौत हो गई। वहीं, मासूम की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने हेडमास्टर समेत शिक्षकों की पिटाई कर उन्हें बंधक बना लिया।

अंबेडकरनगर (Uttar Pradesh). यूपी के अंबेडकरनगर में प्राथमिक विद्यालय में क्लास 2 की छात्रा की अलमारी गिरने से मौत हो गई। वहीं, मासूम की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने हेडमास्टर समेत शिक्षकों की पिटाई कर उन्हें बंधक बना लिया। डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वह शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला सलाहुद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां अलमारी गिरने से दूसरी क्लास की छात्रा की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले राजकुमार उर्फ फन्टू की 7 साल की बेटी पायल प्राथमिक विद्यालय में क्लास दो की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर वो स्कूल में खेलते खेलते लकड़ी की एक आलमारी के पास पंहुच गई। इस दौरान आलमारी उसके ऊपर गिर पड़ी, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

Latest Videos

छात्रा के परिजनों ने लगाया ये आरोप
वहीं, छात्रा की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सभी ने स्कूल पहुंच शिक्षकों को घेर कर उन्हें बंधक बना पीटना शुरू कर दिया। तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स व पीआरवी की गाड़ियां मौके पर पहुंची। किसी तरह शिक्षकों को ग्रामीणों के कब्जे से बाहर निकाला गया। परिजनों को आरोप है कि छात्रा की हत्या की गई और शव को बाथरूम में छुपाया गया। कई घंटे तक चले हंगामे के बाद डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। एसओ इब्राहिमपुर संजय सिंह ने कहा, तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

हेडमास्टर सहित तीन को किया गया सस्पेंड
बीएसए अतुल कुमार सिंह ने लापरवाही के आरोप में हेडमास्टर शिवचरन, सहायक अध्यापक रीता देवी व शैलेन्द्र यादव को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही शिक्षामित्र कृष्णवती का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया, मृतक के परिवार को 35 हजार की सहायता उपलब्ध कराई गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun