मिर्जापुर: बारावफात के जुलूस में पुलिस के सामने लगाए 'सिर धड़ से जुदा' के नारे, मामले पर लिया गया कड़ा एक्शन

यूपी के मिर्जापुर में बारावफात का जलूस निकालने के दौरान सर तन से जुदा करने के नारे लगाए जाने लगे। इस दौरान जुलूस में पुलिस वाले भी शामिल थे। पुलिस ने आपत्तिजनक नारे लगते देख स्थिति को काबू में करने की कोशिश की।

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जनपद में बारावफात का जुलूस निकालने के दौरान एक बार फिर आपत्तिजनक नारे लगाए गए। बता दें कि जलूस में पुलस वाले भी मौजूद थे। नारा गूंजते ही पुलिस वालों में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद इसे रोकने का सिलसिला शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक जगह नहीं, कई जगह हिंदू बहुल इलाके में जुलूस के पहुंचने पर नारेबाजी की गई। वहीं किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लिया और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की। 

पुलिस ने मामले पर की कार्यवाई
पुलिस ने इस मामले पर तेजी से कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पांच अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। बता दें कि रविवार को मिर्जापुर के कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर बाजार में बारावफात का जुलूस निकाला गया था। इस दौरान कुछ युवकों द्वारा सिर धड़ से जुदा करने का नारा लगाया जाने लगा। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस के सामने ही बिना किसी डर के कुछ युवक आपत्तिजनक नारा लगाने लगे। हालांकि नारा लगाने वालों को पुलिस ने रोकने की कोशिश भी की। 

Latest Videos

6 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने विजयपुर निवासी मोहसिन, रिजवान, शाहिल, मेराज, शाहनवाज व रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। विंध्याचल कोतवाल अतुल राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अराजकतत्वों द्वारा पुलिस के सामने सर तन से जुदा करने के नारे लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि  पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

पूर्वजों ने लिया था पानी का कनेक्शन, 68 साल बाद नगर पालिका पौत्रों से इस तरह से कर रही वसूली, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts