तीन माह के मासूम को अगवाकर लाखों में बेचने की फिराक में थे आरोपी, परिवार के नजदीकी सदस्य ने रचा था पूरा खेल

यूपी के मुरादाबाद में तीन माह के नवजात को अगवाकर उसे डेढ़ लाख में बेचने की योजना थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने मामले से जुड़े चारो आरोपियों को पकड़ लिया। इस घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी मासूम बच्चे के परिवार का नजदीकी बताया जा रहा है। 

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में तीन माह के बच्चे को अगवा कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए मासूम को अगवा करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मासूम बच्चे को बेचने की फिराक में थे। बच्चे को डेढ़ लाख रुपये में एक नि:संतान दंपती को बेचने के लिए लिए अगवा किया गया था। लेकिन पुलिस ने ऐन वक्त पर चारो आरोपियों को धर धबोचा। DIG शलभ माथुर और एसएसपी हेमंत कुटियाल ने इस मामले का खुलासा किया है। 

तीन माह के मासूम को किया अगवा
एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मूंढापांडे के गांव गदईखेड़ा निवासी कल्लू पुत्र तेजपाल के तीन माह के बेटे को अगवा किया गया था। जब सुबह 4 बजे परिजनों की आंख खुली तब उन्हें बच्चे के गायब होने की जानकारी मिली। जिसके बाद घरवालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस केस दर्ज कर फौरन मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान सामने आया कि इस घटना के पीछे गदईखेड़ा निवासी नीटू का हाथ है। वह कल्लू के परिवार का नजदीकी है। वर्तमान में नीटू मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एकता कालोनी में रहता है। बताया जा रहा है कि जिस मकान में नीटू किराए पर रहता है उसी घर में धनपल पुत्र डालचंद्र भी किराए पर रहता है।

Latest Videos

पुलिस ने आरोपियों को ऐन मौके पर पकड़ा
वहीं इनके पड़ोस में ईखखेड़ा निवासी शिशुपाल उर्फ पंडित पुत्र रामचंद्र रहता है। एसएसपी ने बताया कि शिशुपाल ने नीटू और धनपाल को पैसों का लालच देकर एक नवजात बच्चे की डिमांड की थी। उसने इन दोनों से कहा था कि किसी को बच्चा देना है और उसके बदले में डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। जिसके बाद नीटू ने कल्लू के तीन माह के बेटे को अगवा करने की योजना बनाई। इस दौरान नीटू अपने साले नितिन पुत्र दिनेश राघव छावड़ा, धनपाल और शिशुपाल उर्फ पंडित के साथ गदईखेड़ा पहुंच गया। मौका मिलते ही बच्चे को अगवाकर आरोपी मुरादाबाद भाग निकले। यहां पर आरोपियों ने नि:संतान दंपति को बच्चा बेचने की कोशिश की लेकिन उन्होंने चोरी का बच्चा लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी बच्चे को कहीं और बेच पाते इससे पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।

फेसबुक पर दोस्ती, अश्लील फोटो और फिर लाखों की मांग, मुरादाबाद में ऐसे हनीट्रैप का शिकार हुआ सिपाही

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच