
रायबरेली (Uttar Pradesh) । मां ने ही अपनी बेटी को विधवा बना दिया। बीती रात उसने अपने ही दामाद की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों ने वारदात के पहले जमकर शराब पी रखे थे। यह घटना बछरावा थाना क्षेत्र के पासी टूसी गांव का है।
ससुराल में रहता था शख्स
गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के सरैया गांव का रहने वाला अजय (35) बचपन से ही पासी टूसी गांव में अपनी बहन पुष्पा पत्नी विजयराज के घर पर रहता था। 12 साल पहले पड़ोस की ही रहने वाली धन्नो की पुत्री चंदू से उसका विवाह हो गया। इसके बाद अजय अपनी ही ससुराल में ही रहने लगा।
सोते समय दिया वारदात को अंजाम
सास धन्नो (52) और अजय के बीच अक्सर कहासुनी होती थी। जांच में यह बात सामने आई कि सोमवार देर रात धन्नो अपने दामाद के साथ जमकर शराब पी। इसके बाद दोनों में नोकझोंक हो गई। हालांकि मामला शांत हो गया। वहीं, देर रात लगभग 12 बजे बजे सोते वक्त अचानक सास ने अपने दामाद पर लाठियों से हमला कर दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नानी ने तीन बच्चों को किया अनाथ
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक अजय की तीन संताने हैं, जिसमें बड़ा बेटा आकाश (10), दूसरा अभिषेक (8) और एक बेटी नैना (5)।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।