
लखनऊ(Uttar Pradesh). कहते हैं गरीबी कलयुग का सबसे बड़ा अभिशाप है। सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक मासूम के पैरों को रस्सी से बांध कर एक ईंट से बांध दी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर यूपी के प्रयागराज के एक कॉलेज की बताई जा रही है।
स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रही है मां
दरअसल इस मासूम बच्ची की मां प्रयागराज के एक कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रही है।बच्ची छोटी है और वह घुटनो के सहारे चल कर इधर उधर भागती रहती है। बच्ची कहीं दूर न चली जाए इसलिए मां ने उसे ग्राउंड में खेलने के के लिए छोड़ कर उसके पैरों में रस्सी बांध कर ईंट से बांध दिया है।
सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट कर रहे लोग
इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग इसे इंसानियत की हत्या तो कुछ गरीबी का आलम बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग कालेज प्रशासन को कोसते हुए कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग कालेज प्रशासन से बच्ची की मां की मदद करने की भी अपील कर रहे हैं। हांलाकि इस तस्वीर की पुष्टि नही हो पाई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।